
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे विरप्पा शेट्टी
सुनील शेट्टी के पिता विरप्पा शेट्टी का 93 वर्ष की आयु में निधन
पिता की बीमारी को देख सुनील शेट्टी ने घर में ही बना रखा था आईसीयू
सुनील शेट्टी हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में यह कह चुके हैं कि उनके पिता उनके असली हीरो हैं. सुनील ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा, ' मेरे पिता विरप्प शेट्टी एक रेस्तरां में प्लेटें धोने का काम करते थे. मेरे पिता मेरे असली हीरो हैं. उन्होंने सिर्फ 9 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. वह बताते हैं कि मेरे पिता कई बार सरसों की बोरियों पर सोया करते थे.
जब सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही थीं, तब सुनील शेट्टी ने अपने पिता को प्राथमिकता दी. सुनील ने 2014 में एक इंटरव्यू में कहा था, ' मैं तीन महीनों तक ठीक तरह से सो नहीं पाया था. यह मेरे लिए मिश्रित भावना थी. एक तरफ मेरी बेटी अपने करियर के लिए तैयार हो रही थी वहीं दूसरी तरफ मेरे पिता की तबीयत ठीक नहीं थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sunil Shetty, Sunil Shetty Father, सुनील शेट्टी के पिता, सुनील शेट्टी, Virappa Shetty, विरप्पा शेट्टी, विरप्पा शेट्टी का निधन