विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2017

शाहरुख खान की 'रईस' नहीं होगी पाकिस्‍तान में रिलीज, माहिरा खान की उम्‍मीदों पर फिरा पानी

शाहरुख खान की 'रईस' नहीं होगी पाकिस्‍तान में रिलीज, माहिरा खान की उम्‍मीदों पर फिरा पानी
'रईस' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान, माहिरा खान और मोहम्‍मद जीशान अयूब
नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान में फिल्‍म 'काबिल' के रिलीज होने बाद से ही शाहरुख खान अपनी फिल्‍म 'रईस' के भी पाकिस्‍तान में रिलीज होने की राह देख रहे थे. अटकलें थी कि यह बॉलीवुड फिल्‍म रविवार को पाकिस्तान में रिलीज हो जाएगी, लेकिन फिल्म में 'मुसलमानों के अनुचित चित्रण' के लिए सोमवार को इसे प्रतिबंधित कर दिया गया. 'रईस' की टीम को इस फिल्‍म के पाकिस्‍तान में अच्‍छी कमाई करने की उम्‍मीद थी क्‍योंकि इस फिल्‍म में मुख्‍य अभिनेत्री माहिरा खान हैं तो पाकिस्‍तान की प्रसिद्ध एक्‍ट्रेस हैं. लेकिन, पाकिस्‍तानी अखबार 'डॉन' के अनुसार, केंद्रीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का निर्णय लिया है.

डॉन न्यूज ने बताया कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की वजह यह है कि 'इसमें इस्लाम की गलत छवि है, मुसलमानों के एक विशेष संप्रदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है और मुसलमानों को अपराधी और आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है.' इसके पहले भारत और पाकिस्तान के संबंधों में आई कड़वाहट के कारण फिल्म की रिलीज खतरे में पड़ गई थी. भारत में कुछ संगठनों के द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को देश में प्रतिबंधित कर दिया गया, जिसके कारण फिल्म अभिनेत्री माहिरा खान भारत में फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाईं.
 
shahrukh khan raees

पिछले सप्ताह बॉलीवुड फिल्म 'काबिल' को पाकिस्तान में रिलीज किया गया है. यूं तो इस फिल्‍म की हीरोइन और पाकिस्‍तानी कलाकार माहिरा खान इस फिल्‍म के प्रमोशन का हिस्‍सा नहीं बन सकीं लेकिन भारत में फिल्‍म की रिलीज के बाद और पाकिस्‍तान में इस फिल्‍म के रिलीज की खबरों के बाद हाल ही में माहिरा खान ने टेली कॉन्‍फरेंसिंग के जरिए मीडिया से बात की. माहिरा ने भी उम्‍मीद जतायी थी कि उनके देश के लोग इस फिल्‍म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Raees, Shahrukh Khan, Mahira Khan, Raees Pakistani Release Date, शाहरुख खान, रईस, माहिरा खान, रईस पाकिस्‍तान में रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com