विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2017

ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए शाहरुख खान और अन्य सितारे

ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए शाहरुख खान और अन्य सितारे
पति अभिषेक बच्चन के साथ पिता के अंतिम संस्कार में पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन.
नई दिल्ली: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय का शनिवार के मुंबई के लीलावती अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके पिता इस साल जनवरी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दो सप्ताह पहले उनकी तबीयत अधिक खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. उनका अंतिम संस्कार शनिवार रात करीब 8:30 बजे मुंबई के विले पार्ले सेवा संस्थान श्मशान भूमि में किया गया. अंतिम संस्कार में ऐश्वर्या के साथ उनके पति अभिषेक, ससुर अमिताभ बच्चन, कुणाल कपूर, नैना बच्चन, शाहरुख खान, सोनाली बेंद्रे, फिल्मकार संजय लीला भंसाली और आशुतोष गोवारिकर जैसे सितारे शामिल हुए.

ऐश्वर्या के पिता का इलाज कर रहे डॉक्टर ने आईएएनएस को बताया, "कृष्णराज राय का शाम करीब चार बजे लीलावती अस्पताल के आईसीयू में निधन हो गया." कहा जा रहा है कि वह लिम्फोमा से पीड़ित थे.
 
aishwarya rai bachchan
ऐश्वर्या के साथ अंतिम संस्कार में पहुंचे अभिषेक बच्चन.
 
amitabh bachchan
अमिताभ बच्चन अंतिम संस्कार में जाते हुए.
 
shah rukh khan
अभिनेता शाहरुख खान भी ऐश्वर्या के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

अमिताभ के भाई अजिताभ की बेटी नैना बच्चन अपने पति कुणाल कपूर के साथ ऐश्वर्या के परिवार को सांत्वना देने पहुंची. अनिल अंबानी और रणधीर कपूर भी ऐश्वर्या के परिवार से मिलने पहुंचे थे.
 
kunal kapoor
अंतिम संस्कार में पत्नि नैना के साथ शामिल हुए कुणाल कपूर.
 
sanjay leela bhansali
संजय लीला भंसाली भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

ऐश्वर्या के भाई आदित्य मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं, वह अपने पिता के शव को लेकर एम्बुलेंस से घर पहुंचे.
 
aditya rai
एम्बुलेंस में बैठे आदित्य राय.

ऐश्वर्या के पिता की तबीयत इस साल जनवरी से खराब चल रही थी. जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तब ऐश्वर्या छुट्टी मनाने देश से बाहर गई थीं. पिता की तबीयत की खबर सुनते ही वह अपनी छुट्टी रद्द कर मुंबई वापस लौट गई थीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से इस साल बच्चन परिवार ने होली भी नहीं मनाई थी.

ऐश्वर्या राय का परिवार मूलतः मैंगलोर का रहने वाला है, जो बाद में मुंबई शिफ्ट हो गया था. ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 में शादी की थी. दोनों की पांच साल की आराध्या नाम की एक बेटी भी है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐश्वर्या राय, कृष्णराज राय, ऐश्वर्या के पिता का निधन, Aishwarya Rai, Aishwarya Rai Father, Krishnaraj Rai