विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2017

बेटी के बॉलीवुड करियर को लेकर खुश हैं सैफ अली खान, डेब्यू से पहले सारा को दी एकमात्र सलाह

सैफ अली खान ने बेटी सारा को एकमात्र सलाह दी है कि वह स्क्रिप्ट ठीक से पढ़कर फिल्म साइन करें.

बेटी के बॉलीवुड करियर को लेकर खुश हैं सैफ अली खान, डेब्यू से पहले सारा को दी एकमात्र सलाह
फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने जा रही हैं सारा अली खान.
नई दिल्ली: अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि हाल ही में दिए उनके इंटरव्यू को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, जिसमें उन्होंने बेटी सारा अली खान के डेब्यू को लेकर बातचीत की थी. हाल के दिनों में ऐसी खबरें आई थी कि सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कोई भी पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए एक अभिनेता का जीवन नहीं चाहता. सैफ का यह बयान चर्चा का विषय बना और इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- 'आप इतना अच्छा इंटरव्यू दो और उसमें से वे लोग एक पंक्ति को उठा लेते हैं. यह बड़े परेशान कर देने वाली बात है. मैं अपनी बेटा से बेहद प्यार और उसका समर्धन करता हूं. मुझे लगता है कि उसकी पसंद बहुत अच्छी है. और हो भी क्यों न वह एक्ट्रेस हैं और कलाकारों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं. बेशक मैं उसे लेकर चिंतित हूं क्योंकि यह अनिश्चित करियर है. मैं उससे प्यार करता हूं, इसलिए उसकी चिंता करता हूं.'  

सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के डेब्यू को लेकर लंबे वक्त से चर्चा हो रही थी. बी-टाउन की मोस्ट पॉपुलर स्टार बेटियों में शामिल सारा के बारे में पहले कहा गया था कि वे करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू करेंगी. इसके बाद उनकी ऋतिक रोशन और सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की खबरों ने जोर पकड़ा था.
 

सभी अटकलों को पीछे छोड़ते हुए निर्देशक अभिषेक कपूर ने घोषणा की कि उनकी फिल्म 'केदारनाथ' से सारा अली खान डेब्यू करेंगी. इस फिल्म में सारा की जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत के साथ जमेगी. अनौपचारिक रूप से हुई इस घोषणा के कुछ दिनों बाद एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था, 'वह खुद के लिए ऐसा क्यों चाहेगी? देखिए वह जहां से पढ़ी है. उसके बाद वह न्यूयॉर्क में क्यों रहना और काम करना नहीं चाहती. वह अभिनय की क्यों चुन रही है. मैं इसके खिलाफ नहीं हूं, मुझे बस इसकी चिंता है कि अभिनय सबसे अस्थिर व्यवसाय है. हर कोई लगातार भय में जीता है, इसमें कोई गारंटी नहीं होती कि पूरी कोशिश करने के बाद भी आप सफल होंगे. ऐसा जीवन कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के लिए नहीं चाहेगा.'
 

आखिरी बार फिल्म 'रंगून' में नजर आए सैफ के करीबियों का मानना है कि वे अपने बेटी के करियर को लेकर चिंतित थे. लेकिन अब लगता है कि वह सारा के इस फैसले से सैफ अब खुश हैं. सैफ ने सारा को एकमात्र सलाह दी है कि वह स्क्रिप्ट ठीक से पढ़कर फिल्म साइन करें. सैफ कहते हैं, 'मुझे लगता है कि सारा बेहतरीन लड़की हैं. उन्होंने अच्छी तरह से शिक्षा प्राप्त की है और वे होनहार हैं. उनके आसपास बहुत सारे शुभचिंतक हैं, जैसे उनकी मां (अमृता सिंह) मैं, करण जौहर और बहुत सारे लोग. जरुरत पड़ने पर वह किसी से भी सलाह ले सकती हैं. मुझे खुशी है कि वह कुछ ऐसा कर रही है जिसे लेकर वह पैशनेट है, यह अच्छा करियर है.'

बता दें, सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के दो बच्चे हैं बेटी सारा अली खान पटौदी और बेटा इब्राहिम अली खान पटौदी. अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की थी. करीना ने पिछले साल दिसंबर में बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया.

(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com