
फाइल फोटो
मुंबई:
शत्रुघ्न सिन्हा राहत महसूस कर रहे हैं कि उनके प्रिय ‘पारिवारिक दोस्त’ संजय दत्त जेल से बाहर आ गए हैं। सिन्हा ने कहा कि 25 फरवरी को जेल की सजा काटकर घर लौटे दत्त को अपनी 2006 की फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ की तरह गांधीगीरी का अनुसरण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रिय पारिवारिक दोस्त संजय की रिहाई से राहत मिली है। सच्चे भारतीय और पक्के राष्ट्रवादी दिवंगत एवं महान सुनील दत्त के लिए खुशी महसूस कर रहा हूं।
सिन्हा ने ट्विटर पर कहा कि संजय दत्त को अब गांधीगीरी का अनुसरण करना चाहिए, जैसी उन्होंने मुन्नाई भाई एमबीबीएस में बताई थी। उनके परिवार और दोस्तों के लिए खुश हूं, जिन्होंने उनकी रिहाई का इंतजार किया।Sanjay Dutt shud now follow Gandhigiri that he preached in Munnabhai MBBS. Happy for his family & friends who waited for him to be released.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 28, 2016
उन्होंने कहा कि प्रिय पारिवारिक दोस्त संजय की रिहाई से राहत मिली है। सच्चे भारतीय और पक्के राष्ट्रवादी दिवंगत एवं महान सुनील दत्त के लिए खुशी महसूस कर रहा हूं।
गौरतलब है कि संजय को एक एके 56 राइफल अवैध रूप से रखने और इसे नष्ट करने के लिए छह साल की सजा दी गई थी। बाद में उच्चतम न्यायालय ने उनकी सजा घटाकर पांच साल कर दी थी।Relieved with release of Sanjay, a dear family friend. Feel happier for late and great Sunil Dutt a true Indian and a staunch nationalist.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 28, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं