अभिनेता रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर ने मुंबई में इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म यंगिस्तान देखी। रणबीर और अर्जुन के लिए खास स्क्रीनिंग रखी थी फिल्म के अभिनेता जैकी भगनानी ने, क्योंकि ये दोनों जैकी के पुराने दोस्त हैं।
इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'ओ तेरी' और 'ढिश्कयाओं' के मुकाबले यंगिस्तान का प्रदशर्न बेहतर रहा है और इसे लेकर यंगिस्तान की टीम उत्साहित है। साथ ही पब्लिसिटी भी जारी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दशर्क फिल्म देखें।
इस मौके पर रणबीर कपूर ने कहा कि पोलिटिक्स के बैक्ड्रौप पर बनी यंगिस्तान एक हल्की फुल्की लव स्टोरी है, जिसे देखकर मजा आया। जैकी भगनानी पुराने दोस्त हैं और उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। फिल्म ने एक संदेश भी दिया है कि अपने वोट का उपयोग करें।
यंगिस्तान देखने के बाद अर्जुन कपूर ने कहा कि यंगिस्तान ने सही समय पर एक अच्छा मुद्दा उठाया है। चुनाव के समय है, इसलिए ऐसे मुद्दे सामने आने चाहिए। यह फिल्म देश और युवाओं में बदलाव की दिशा देती है।
गौर करने वाली बात है कि यंगिस्तान को समीक्षकों की अच्छी वाहवाही मिली है। जैकी के अभिनय की भी सराहना हुई है, इसलिए जैकी का हौसला बुलंद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं