विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2016

अहमदाबाद में फिल्म 'रईस' की शूटिंग करने पहुंचे शाहरुख की कार पर हुई पत्थरबाजी

अहमदाबाद में फिल्म 'रईस' की शूटिंग करने पहुंचे शाहरुख की कार पर हुई पत्थरबाजी
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
मुंबई: रविवार सुबह करीब पांच बजे शाहरुख खान की कार पर पत्थरबाजी की गई है। फिल्म 'रईस' की शूटिंग करने गुजरात के अहमदाबाद में पहुंचे शाहरुख के साथ यह बर्ताव किया गया है। होटल की पार्किंग में खड़ी उनकी गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की।

घटना के वक्‍त कार में शाहरुख खान मौजूद नहीं थे। शाहरुख शूटिंग के सिलसिले में यहां एक होटल में ठहरे हुए हैं। पत्थरबाजी से कार को नुकसान पहुंचा, जिसके बाद शाहरुख ने अपने लिए नई कार मंगवाई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ दिनों पहले भी गुजरात में शाहरुख का विरोध हुआ था।

शाहरुख खान उस वक्‍त आलोचनाओं का शिकार हो गए थे, जब उन्‍होंने देश में कथित तौर पर असहिष्णुता बढ़ने के विरोध में साहित्‍यकारों द्वारा अवॉर्ड वापस किए जाने का समर्थन किया था।

विवाद इतना बढ़ गया कि इसका असर उनकी फिल्‍म दिलवाले पर भी पड़ा। कई संगठनों ने उनकी फिल्‍म का बायकॉट करने का आह्वान किया। बाद में शाहरुख ने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी, इसके बाद, राजनीतिक मामलों पर बयान देने से बचते नजर आए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, शाहरुख खान, पत्थरबाजी, Gujarat, Shahrukh Khan, Pelted Stones