विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

पाकिस्‍तान में अब टीवी पर भी देखी जा सकेंगी भारतीय फिल्‍में

पाकिस्‍तान में अब टीवी पर भी देखी जा सकेंगी भारतीय फिल्‍में
पाकिस्‍तान के सिनेमाघरों में बैन के बाद सबसे पहले फिल्‍म 'काबिल' रिलीज की गई.
नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान में अब बड़े पर्दे के साथ ही छोटे पर्दे पर भी भारतीय फिल्‍में देखी जा सकेंगी. पाकिस्तान के लाहौर उच्च न्यायालय ने देश के निजी चैनलों को पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) के साथ समझौतों की शर्तों पर भारतीय फिल्मों को दिखाने की अनुमति दे दी है. 'द न्यूज इंटरनेशनल' की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने सोमवार को पेमरा के 2002 अध्यादेश को रेखांकित किया, जिसके तहत पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल पर भारतीय फिल्मों को दिखाने की अनुमति दी गई थी. न्यायमूर्ति सैयद मंसूर अली शाह ने यह आदेश लियो कम्युनिकेशन और अन्य चैनलों द्वारा टेलीविजन पर भारतीय सामग्री के प्रसारण पर प्रतिबंध को चुनौती देने के बाद दिया.

बता दें कि उरी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्‍तान के बीच संबंधों में खटास आने के चलते दोनों देशों ने एक दूसरे की फिल्‍मों पर बैन लगा दिया था. हाल ही में पाकिस्‍तान में यह बैन हटाया गया है और वहां बैन हटने के बाद पहली फिल्‍म ऋतिक रोशन की 'काबिल' रिलीज की गई है. याचिकाकर्ताओं ने दलील दी थी कि पेमरा अध्यादेश 2002 के तहत इस अनुमति पर फिल्मों के साथ ही भारतीय सामग्री जैसे नाटकों और अन्य कार्यक्रमों को भी दिखाया जा सकता है.

 उन्होंने कहा कि चैनलों को भारतीय ड्रामा/नाटक को दिखाने की अनुमति मिलनी चाहिए, क्यूंकि यह भी 'मनोरंजन' की श्रेणी में आते हैं. वहीं, पेमरा ने इस तर्क से इनकार करते हुए कहा है कि उन्हें भारतीय ड्रामा और अन्य कायक्रमों को 'मनोरंजन' की श्रेणी में शामिल न किए जाने का स्पष्टीकरण देने के लिए समय चाहिए. उन्होंने कहा कि चैनलों को लाइसेंस की शर्तो के आधार पर भारतीय फिल्मों को दिखाने की अनुमति है. इस मामले पर अदालत 2 मार्च को सुनवाई करेगी.

ऋतिक की काबिल के बाद पाकिस्‍तान के सिनेमाघरों में तापसी पन्‍नू और अमित सध की फिल्‍म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' की भी पाकिस्‍तान में रिलीज होने की खबरें हैं.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan, Bollywood Films In Pakistan, Bollywood Films On Tv, Pakistani Court, पाकिस्‍तान, बॉलीवुड फिल्‍में, पाकिस्‍तान में भारतीय फिल्‍में
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com