
फाइल फोटो
मुंबई:
एक्ट्रेस सनी लियोनी का मानना है कि दुनियाभर में बहुत से लोग धूम्रपान को सही मानते हैं, लेकिन यह बुरी आदत है। सनी लियोनी, बॉलीवुड में 'बाबू जी' के नाम से प्रसिद्ध एक्टर आलोक नाथ और फिल्म 'तनु वेड्स मनु' से 'पप्पी' के नाम से मशहूर हुए दीपक डोबरियाल के साथ टीवी स्क्रीन पर दिखेंगी। ये तीनों एक धूम्रपान विरोधी विज्ञापन में नजर आएंगे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
सनी ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'जो विज्ञापन हम बना रहे हैं, उसे देखते हुए लोगों को धूम्रपान बंद कर देनी चाहिए। यह सही नहीं है, बुरी आदत है।' सनी को आखिरी बार मिलाप जावेरी की वयस्क कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' में देखा गया था। उनकी आगामी फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' और 'बेईमान लव' है।I hope people like the ad we have made and more then anything stop smoking. It's sooo NOT cool! Disgusting!! https://t.co/1ehSM3KVZP
— Sunny Leone (@SunnyLeone) February 17, 2016
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं