मुंबई:
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने प्रसिद्ध डाइलॉग "थंगाबली" के नाम पर आधारित एक दक्षिण भारतीय होटल देखा. मुंबई के माहिम में हाल ही में एक दक्षिण भारतीय होटल खुला है, जिसका नामकरण दीपिका की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' से प्रेरणा लेकर किया गया है.
होटल का नाम दीपिका के प्रसिद्ध संवाद "थंगाबली" के नाम पर रखा गया है. फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के इस संवाद ने होटल के मालिक को अपने भोजनालय का नाम रखने के लिए प्रेरित किया.
दीपिका जब इस जगह से गुजर रही थीं तब उनकी नजर इस होटल पर पड़ी. होटल का नाम देख दीपिका को सुखद आश्चचर्य हुआ. अभिनेत्री ने कहा, "मैं एक दिन घर की ओर जा रही थी और अचानक "थंगाबली" नामक इस रेस्टोरेंट पर मेरी नज़र पड़ी... क्या आप कल्पना कर सकते हैं? मैं मुस्कराना नहीं रोक पाई! मुझे दक्षिण भारतीय भोजन पसंद है और मैं इस होटल को आजमाने के लिए प्रतीक्षा नहीं कर सकती.'' दीपिका की ख्वाहिश है कि वे इस होटल में जाएं और यहां के व्यंजनों का स्वाद लें. वे कभी भी इस होटल में जा सकती हैं.
अभिनेत्री ने बेहद लोकप्रियता हासिल की है और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रशंसकों से प्यार मिलता आया है. दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में ऐसे किरदार निभाए हैं जो हमारे दिलों के बेहद करीब हैं.
दीपिका फिलहाल सामयिक नाटक पर आधारित फिल्म "पद्मावती" के लिए काम कर रही हैं.
होटल का नाम दीपिका के प्रसिद्ध संवाद "थंगाबली" के नाम पर रखा गया है. फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के इस संवाद ने होटल के मालिक को अपने भोजनालय का नाम रखने के लिए प्रेरित किया.
दीपिका जब इस जगह से गुजर रही थीं तब उनकी नजर इस होटल पर पड़ी. होटल का नाम देख दीपिका को सुखद आश्चचर्य हुआ. अभिनेत्री ने कहा, "मैं एक दिन घर की ओर जा रही थी और अचानक "थंगाबली" नामक इस रेस्टोरेंट पर मेरी नज़र पड़ी... क्या आप कल्पना कर सकते हैं? मैं मुस्कराना नहीं रोक पाई! मुझे दक्षिण भारतीय भोजन पसंद है और मैं इस होटल को आजमाने के लिए प्रतीक्षा नहीं कर सकती.'' दीपिका की ख्वाहिश है कि वे इस होटल में जाएं और यहां के व्यंजनों का स्वाद लें. वे कभी भी इस होटल में जा सकती हैं.
अभिनेत्री ने बेहद लोकप्रियता हासिल की है और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रशंसकों से प्यार मिलता आया है. दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में ऐसे किरदार निभाए हैं जो हमारे दिलों के बेहद करीब हैं.
दीपिका फिलहाल सामयिक नाटक पर आधारित फिल्म "पद्मावती" के लिए काम कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं