'कॉफी विद करण' में ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार.
नई दिल्ली:
करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' का दूसरा एपिसोड बेहद मजेदार रहा. इस एपिसोड के खास मेहमान थे ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार. इसमें कोई शक नहीं कि मिसेज़ फनीबोन्स के नाम से फेमस ट्विंकल ने अपनी हाजिरजवाबी से पूरा शो अपने नाम कर लिया. ट्विंकल खन्ना ने बताया कि उन पर अक्षय कुमार को मोलेस्ट करने का आरोप है और इसकी वजह से एक बार उन्हें अरेस्ट भी किया चुका है.
(यह भी पढ़ें - डिंपल कपाड़िया को लगता था कि गे हैं अक्षय कुमार)
क्यों जाना पड़ा था जेल
ट्विंकल ने बताया कि एक फैशन ईवेंट में अक्षय रैम्प वॉक करने वाले थे. ईवेंट से तुरंत पहले अक्षय ने उन्हें फोन करके बताया कि वॉक करते हुए वह उनके पास आएंगे और उन्हें उनकी जींस के ऊपर वाला बटन खोलना होगा क्योंकि जींस का नाम 'अनबटन्ड' था. ट्विंकल इसके लिए तैयार नहीं थीं, अक्षय आए और उनके सामने खड़े हो गए और ट्विंकल को इशारा किया. ट्विंकल ने मना किया तो अक्षय ने उनका हाथ पकड़कर जबरदस्ती उनसे बटन खुलवाया. अगले दिन अक्षय को राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री से सम्मानित किया जाना था. दोनों राष्ट्रपति भवन पहुंचे और ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया का मैसेज आया, 'पुलिस के पास तुम्हारा अरेस्ट वॉरंट है वह तुम्हारी तलाश कर रही है.'
ट्विंकल पर है अक्षय के शोषण का आरोप
ट्विंकल ने बताया कि उनके खिलाफ वह केस अब तक चल रहा है, लेकिन उस केस में केवल उन्हें आरोपी बनाया गया है अक्षय को नहीं. उन्होंने बताया कि दोनों के वकील एक ही हैं, वकील ने कहा कि वह दोनों में से एक को ही बचा सकते हैं. ट्विंकल इस पर राजी हुईं तो अक्षय के वकील ने कोर्ट में अर्जी दी कि उनके क्लाइंट वहां खड़े थे और इस महिला ने आकर उन्हें शोषित करते हुए उनके जीन्स का बटन खोल दिया. उन्होंने बताया कि वह 500 रुपये की बेल पर बाहर हैं.
ट्विंकल का हर ब्लॉग चेक करते हैं अक्षय
ट्विंकल अपने मुंहफट अंदाज, मजेदार ब्लॉग्स और ट्वीट्स के लिए जानी जाती हैं. उनके मन में जो आता है वह कह देती हैं वहीं अक्षय इसके एकदम उलट हैं. वह बोलने से पहले इस बात का ख्याल रखते हैं कि कोई कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी न हो जाए. अपने ब्लॉग्स के बारे में बात करते हुए ट्विंकल ने बताया कि उनका हर ब्लॉग पहले अक्षय चेक करते हैं. वह उन्हें बताते हैं कि ब्लॉग से क्या हटाना है और क्या जोड़ना है. इसके बाद ही वह उसे पब्लिश करती हैं. अक्षय वे बातें हटवा देते हैं जिनसे उन्हें लगता है कि वह या ट्विंकल परेशानी में पड़ सकते हैं. ट्विंकल ने बताया कि अक्षय उनके ब्लॉग्स पर उन्हें नंबर भी देते हैं.
(यह भी पढ़ें - डिंपल कपाड़िया को लगता था कि गे हैं अक्षय कुमार)
क्यों जाना पड़ा था जेल
ट्विंकल ने बताया कि एक फैशन ईवेंट में अक्षय रैम्प वॉक करने वाले थे. ईवेंट से तुरंत पहले अक्षय ने उन्हें फोन करके बताया कि वॉक करते हुए वह उनके पास आएंगे और उन्हें उनकी जींस के ऊपर वाला बटन खोलना होगा क्योंकि जींस का नाम 'अनबटन्ड' था. ट्विंकल इसके लिए तैयार नहीं थीं, अक्षय आए और उनके सामने खड़े हो गए और ट्विंकल को इशारा किया. ट्विंकल ने मना किया तो अक्षय ने उनका हाथ पकड़कर जबरदस्ती उनसे बटन खुलवाया. अगले दिन अक्षय को राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री से सम्मानित किया जाना था. दोनों राष्ट्रपति भवन पहुंचे और ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया का मैसेज आया, 'पुलिस के पास तुम्हारा अरेस्ट वॉरंट है वह तुम्हारी तलाश कर रही है.'
ट्विंकल पर है अक्षय के शोषण का आरोप
ट्विंकल ने बताया कि उनके खिलाफ वह केस अब तक चल रहा है, लेकिन उस केस में केवल उन्हें आरोपी बनाया गया है अक्षय को नहीं. उन्होंने बताया कि दोनों के वकील एक ही हैं, वकील ने कहा कि वह दोनों में से एक को ही बचा सकते हैं. ट्विंकल इस पर राजी हुईं तो अक्षय के वकील ने कोर्ट में अर्जी दी कि उनके क्लाइंट वहां खड़े थे और इस महिला ने आकर उन्हें शोषित करते हुए उनके जीन्स का बटन खोल दिया. उन्होंने बताया कि वह 500 रुपये की बेल पर बाहर हैं.
ट्विंकल का हर ब्लॉग चेक करते हैं अक्षय
ट्विंकल अपने मुंहफट अंदाज, मजेदार ब्लॉग्स और ट्वीट्स के लिए जानी जाती हैं. उनके मन में जो आता है वह कह देती हैं वहीं अक्षय इसके एकदम उलट हैं. वह बोलने से पहले इस बात का ख्याल रखते हैं कि कोई कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी न हो जाए. अपने ब्लॉग्स के बारे में बात करते हुए ट्विंकल ने बताया कि उनका हर ब्लॉग पहले अक्षय चेक करते हैं. वह उन्हें बताते हैं कि ब्लॉग से क्या हटाना है और क्या जोड़ना है. इसके बाद ही वह उसे पब्लिश करती हैं. अक्षय वे बातें हटवा देते हैं जिनसे उन्हें लगता है कि वह या ट्विंकल परेशानी में पड़ सकते हैं. ट्विंकल ने बताया कि अक्षय उनके ब्लॉग्स पर उन्हें नंबर भी देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कॉफी विद करण, ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार, ट्विंकल अक्षय, करण जौहर, Koffee With Karan, Koffee With Karan 5, Akshay Kumar, Twinkle Khanna, Karan Johar