विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

करिश्मा कपूर ने पति संजय कपूर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया

करिश्मा कपूर ने पति संजय कपूर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की फाइल तस्वीर
मुंबई: अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अलग रह रहे अपने पति संजय कपूर और अपनी सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। करिश्मा पांच साल पहले अपने पति से अलग हो गई थीं और फिलहाल दोनों के बीच तलाक और बच्चों को अपने पास रखने का अधिकार हासिल करने का मामला अदालत में चल रहा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करिश्मा ने संजय और उनकी मां रानी के खिलाफ इस सप्ताह की शुरुआत में मामला दर्ज करवाया। अभिनेत्री की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर खार थाने में शुक्रवार को भारतीय दंड सहिता की धारा 498-ए और धारा 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

इस दंपति ने शुरू में आपसी रजामंदी से तलाक लेने का आवेदन किया था। लेकिन बाद में करिश्मा ने पिछले साल नवंबर में अपनी सहमति वापस ले ली और दावा किया कि संजय ने वित्तीय वादे को पूरा नहीं किया है। इसके बाद दोनों ने तलाक के लिए नया आवेदन किया। फिलहाल यह मामला बांद्रा की परिवार अदालत में चल रहा है। इस नए घटनाक्रम पर फिलहाल करिश्मा की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करिश्मा कपूर, संजय कपूर, दहेज उत्पीड़न, तलाक, Karishma Kapoor, Sanjay Kapoor, Dowry Harassment, Divorce