
कपिल शर्मा ने किया अपने प्यार का इजहार
नई दिल्ली:
कपिल शर्मा एक कॉमेडियन और एक्टर के तौर पर पहचाने जाते हैं. अक्सर उनकी शादी को लेकर उनसे सवाल किया जाता है, जिसे वह टाल जाते थे. लेकिन अब उन्होंने ट्विटर पर अपने प्यार का खुलकर इजहार किया है. वैसे, कपिल शर्मा अपनी प्रोफेशनल और निजी बातें फैन्स के साथ शेयर करते रहे हैं, लेकिन शादी और गर्लफ्रेंड के नाम पर वे चुप ही हो जाते थे.कपिल शर्मा ने ट्विटर पर अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं.
फोटो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि वह मेरी बेटर हाफ हैं, सच तो यह है कि वह मुझे पूरा करती हैं. गिन्नी मैं तुम्हें प्यार करता हूं. इनका स्वागत कीजिए. मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं."
यहां देखें कपिल शर्मा का ट्वीटः
इससे पहले कपिल शर्मा का नाम उनके शो की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोन्स के साथ जोड़ा गया. लेकिन इस मसले पर वह ज्यादा सफाई देते कभी नहीं दिखे. बहरहाल पूरा मामला क्या है वह तो खुद कपिल शर्मा ही आगे साफ करेंगे, लेकिन यह तस्वीर जरूर चर्चा का विषय बनती जा रही है. अक्सर कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो में हीरोइनों के साथ फ्लर्ट करते दिखते हैं. किसी ने नहीं सोचा था कि वह एक दिन खुलकर यूं इजहार करेंगे. वैसे एक एपिसोड में रामदेव भी उन्हें शादी की सलाह दे चुके हैं. यही नहीं कपिल शर्मा अक्सर अपने कॉमेडी शो में खुलकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के प्रति क्रश को जाहिर करते रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- गिन्नी जालंधर की हैं और कपिल की कॉलेज फ्रेंड हैं.
कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो द कपिल शर्मा शो के साथ-साथ अपनी फिल्म फिरंगी की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ कपिल इसका निर्माण भी कर रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि वह मेरी बेटर हाफ हैं, सच तो यह है कि वह मुझे पूरा करती हैं. गिन्नी मैं तुम्हें प्यार करता हूं. इनका स्वागत कीजिए. मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं."
यहां देखें कपिल शर्मा का ट्वीटः
Will not say she is my better half .. she completes me .. love u ginni .. please welcome her .. I love her so much:) pic.twitter.com/IqB6VKauM5
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 18, 2017
इससे पहले कपिल शर्मा का नाम उनके शो की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोन्स के साथ जोड़ा गया. लेकिन इस मसले पर वह ज्यादा सफाई देते कभी नहीं दिखे. बहरहाल पूरा मामला क्या है वह तो खुद कपिल शर्मा ही आगे साफ करेंगे, लेकिन यह तस्वीर जरूर चर्चा का विषय बनती जा रही है. अक्सर कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो में हीरोइनों के साथ फ्लर्ट करते दिखते हैं. किसी ने नहीं सोचा था कि वह एक दिन खुलकर यूं इजहार करेंगे. वैसे एक एपिसोड में रामदेव भी उन्हें शादी की सलाह दे चुके हैं. यही नहीं कपिल शर्मा अक्सर अपने कॉमेडी शो में खुलकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के प्रति क्रश को जाहिर करते रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- गिन्नी जालंधर की हैं और कपिल की कॉलेज फ्रेंड हैं.
कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो द कपिल शर्मा शो के साथ-साथ अपनी फिल्म फिरंगी की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ कपिल इसका निर्माण भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कपिल शर्मा, गर्लफ्रेंड, गिन्नी, Kapil Sharma, Ginni, Kapil Sharma Love, गिन्नी चतरथ, कपिल शर्मा गर्लफ्रेंड, Kapil Sharma Girlfriend, Ginni Chatrath