विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

खबर पक्‍की है, अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' के बाद अब बनेगी 'जॉली एलएलबी 3'

खबर पक्‍की है, अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' के बाद अब बनेगी 'जॉली एलएलबी 3'
जॉली एलएलबी 2 के एक गाने में अक्षय कुमार.
नई दिल्‍ली: अक्षय कुमार की फिल्‍म 'जॉली एलएलबी' ने कमाई का 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अक्षय की इस फिल्‍म की सफलता ने इस फिल्‍म के निर्माताओं का इतना उत्‍साहित कर दिया है कि अब उन्‍होंने इस फिल्‍म का अगले सीक्‍वेल की भी घोषणा कर दी है. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार फिल्म 'जॉली एलएलबी' के निर्माताओं ने फिल्म की अगली सीक्वल 'जॉली एलएल बी 3' बनाने की पुष्टि कर दी है. 'जॉली एलएलबी 2' की सक्सेस पार्टी में निर्माताओं ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था पर आधारित फिल्म की अगली कड़ी बनाने पर भी विचार किया जा रहा है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने आईएएनएस को बताया, 'मुझे लगता है यह बेहद आसान सवाल है..हम 'जॉली एलएलबी 3' जरूर बनाएंगे.'

फिल्म की पहली कड़ी 'जॉली एलएलबी' में अभिनेता अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे.  दूसरी कड़ी में अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की दूसरी कड़ी के लिए अक्षय को चुने जाने पर अरशद ने कहा था कि निर्माता फिल्म के लिए बड़ा स्टार चाहते थे. अक्षय फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं.  आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि अगली कड़ी में मैं रहूंगा या नहीं, लेकिन मैं इसे लेकर खुश हूं.'
 
akshay kumar jolly llb 2

फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर ने कहा, 'मुख्य भमिका में अक्षय ने फिल्म को एक ऊंचाई दी है.' अक्षय ने कहा, 'सौरभ शुक्ला, अन्नू कपूर, सयानी गुप्ता भी मुख्य रूप से फिल्म के स्तंभ हैं. आप फिल्म देखें, आप उनके किरदार को भूल नहीं पाएंगे.' 'जॉली एलएलबी' फिल्म ने 'डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव' का संदेश दिया है.  इसकी अगली कड़ी में अभिनेत्री हुमा कुरैशी और अभिनेता संजय मिश्रा भी हैं. यह आतंकवाद जैसे संवेदनशील मुद्दों को उठाती है.

 अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' ने 12 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस मुकाम पर पहुंचने वाली यह अक्षय की सातवीं फिल्म है और 13 महीनों में यह अक्षय की चौथी हिट फिल्म है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी दी कि फिल्म ने मंगलवार को 2.45 करोड़ का कारोबार किया और इस तरह 12 दिनों में फिल्म 100.37 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. अक्षय कुमार की पिछली तीन फिल्में 'रुस्तम', 'हाउसफुल 3' और 'एयरलिफ्ट' हिट साबित हुई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jolly Llb 2, अक्षय कुमार, Jolly LLB 3, जॉली एलएलबी 3, जॉली एलएलबी सीक्‍वेल, Jolly LLB 2 Akshay Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com