नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है. इस फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन बेहद खराब ओपनिंग की है. फिल्म जनहित में जारी ने अपने ओपनिंग डे पर कुल 56.70 लाख रुपये की कमाई की है.
बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की बहुचर्चित फिल्म जनहित में जारी रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो मध्य प्रदेश के एक छोटे से इलाके में कंडोम बेचती है. कॉमेडी ड्रामा से भरपूर फिल्म जनहित में जारी के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. जिसके बाद मेकर्स और नुसरत भरूचा को उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी, लेकिन फिल्म जनहित में जारी पहले दिन बेहद धीमी गति के साथ चली है.
नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है. इस फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन बेहद खराब ओपनिंग की है. फिल्म जनहित में जारी ने अपने ओपनिंग डे पर कुल 56.70 लाख रुपये की कमाई की है. यह आंकड़ा फिल्म की टीम ने बताया है. फिल्म जनहित में जारी की टीम के अनुसार इस फिल्म को पहले दिन 50 लाख लोगों ने देखा. जिसके बाद इस फिल्म ने 56.70 लाख रुपये की कमाई की.
गौरतलब है कि रिलीज से एक दिन पहले फिल्म जनहित में जारी की टीम ने इसके फर्स्ट की टिकट 100 रुपये कर दी थी. ताकि नुसरत भरूचा की इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें. प्रोड्यूसर्स ने इसे लेकर कहा, 'फिल्म हंसी और विचारोत्तेजक कहानी का आदर्श पैकेज है. दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर को देख खूब प्यार बरसाया, और यह हमारी तरफ से उनके लिए एक छोटी सी भेंट है. यह एक ऐसी कहानी है जिसे हर घर तक पहुंचाने की जरूरत है और इस विचार में हमारा साथ देने के लिए हम अपने मल्टीप्लेक्स पार्टनर्स के आभारी हैं. हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक पहले दिन 100 रुपये जैसे कम कीमत में भी अपना मनोरंजन कर सकेंगे.'
लेकिन फिल्म जनहित में जारी के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता चलता है कि फिल्म को 100 रुपये की टिकट का दाम करने पर ज्यादा फायदा नहीं मिला है. फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ अनुद सिंह ढाका मुख्य भूमिका में हैं.