
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म छोरी का दूसरा पार्ट 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म छोरी 2 अपने पहले पार्ट के मुकाबले इस बार ऑडियंस के बीच पहले वाला जादू दिखाने में नाकाम रही है. फिल्म में ऑडियंस को नुसरत की परफॉरमेंस ठीक-ठाक लगी है. रियल लाइफ में नुसरत को भूतों से बहुत डर लगता है. इस बात का खुलासा उन्होंने अपने साथ हुई एक दिल दहलाने देने वाली घटना के साथ किया. जब एक होटल में उनके साथ ऐसी घटना हुआ कि नुसरत भरूचा बुरी तरह से डर गई थीं.
हाल ही में नुसरत भरूचा ने अपनी फिल्म छोरी 2 का प्रमोशन किया है. ऐसे में उन्होंने एनडीटीवी डॉट कॉम से खास बातचीत की. ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्म और करियर को लेकर ढेर सारी बातें की. नुसरत भरूचा से पूछा गया कि क्या उनके साथ कभी कोई हॉरर घटना हुई है ? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, 'असल जिंदगी में मैंने भूतों की कहानियां बहुत सुनी है. मैंने हाल ही में आई फिल्म शैतान देखी थी और उसके बाद मैं पूरी रात नहीं सो पाई और यह सोचती रही कि ऐसा सच में होता है क्या.'
नुसरत भरूचा ने आगे कहा, 'मेरे साथ ऐसा एक ही इन्सिडन्ट हुआ था, दिल्ली के एक होटल रूम में जहां आधी रात को मुझे लगा कि मेरे कमरे में कोई आया है, मुझे लगा मेरा कोई स्टाफ आया है, जब मैंने मुड़कर देखा तो वहां कोई नहीं था. मैं उठकर चलने लगी तो मेरा सूटकेस सामान जो टेबल पर रखा था वो जमीन पर था और उसमें से दो चीजें बाहर निकली हुई थी. मैंने अपने स्टाफ को बुलाकर सूटकेस को दोबारा टेबल पर रखकर गिराया तो मुझे लगा कि यह अगर गिरेगा तो उल्टा गिरेगा और उसमें से सिर्फ दो चीजें नहीं गिरेंगी. यह देखते ही मैं अपनी नाईट ड्रेस और चपलें पहनकर ही होटल से बाहर चली गई.' इसके अलावा नुसरत भरूचा ने और भी ढेर सारी बात की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं