
यह फोटो @HimeshReshammiyaOnline से लिया गया है.
नई दिल्ली:
बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप' सीजन 6 में जज के रूप में नजर आ रहे बॉलीवुड संगीतकार-गायक-अभिनेता हिमेश रेशमिया ने एक विशेष गीत के लिए 5 वर्षीय जयश कुमार को चुना है. इस बच्चे ने मंच पर हनुमान चालीसा गाकर सभी का मन मोह लिया. जयश ने अपनी प्रस्तुति से हिमेश ही नहीं, बल्कि सभी को चौंका दिया. इसमें नेहा कक्कड़ और जावेद अली भी शामिल थे. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार हिमेश ने कहा, 'मैंने इस बच्चे की क्षमता महसूस की है. अगर जयश की प्रतिभा सही ढंग से आगे बढ़ती है और इसे सही दिशा में निर्देश मिलते हैं, तो कल्पना तक नहीं की जा सकती कि वह कितनी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.'
हिमेश में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, 'मंच पर उनके द्वारा वर्णित हनुमान चालीसा सुनने के बाद, मुझे लगा कि वह उद्योग के अगले बड़े गायक हो सकते है, इसलिए एक विशेष गीत के लिए मैंने उसे चुना है.' टेलीविजन चैनल जी टीवी पर मौजूद जयश की मां ने कहा, 'जयश को असाधारण तेज दिमाग का तोहफा मिला है. वह तीन या चार बार किसी भी गीत को सुनने के बाद उसे याद रख सकते हैं.'
ऐसे में हिमेश ने इस नन्हें गायक को एक विशेष गाने के लिए साइन कर लिया है. बता दें कि हिमेश रेशमिया 'सनम तेरी कसम' और सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में अपना संगीत दे चुके हैं. पिछले साल हिमेश की म्यूजिक एलबम 'आप से मौसिकी' रिलीज हुई थी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
हिमेश में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, 'मंच पर उनके द्वारा वर्णित हनुमान चालीसा सुनने के बाद, मुझे लगा कि वह उद्योग के अगले बड़े गायक हो सकते है, इसलिए एक विशेष गीत के लिए मैंने उसे चुना है.' टेलीविजन चैनल जी टीवी पर मौजूद जयश की मां ने कहा, 'जयश को असाधारण तेज दिमाग का तोहफा मिला है. वह तीन या चार बार किसी भी गीत को सुनने के बाद उसे याद रख सकते हैं.'
ऐसे में हिमेश ने इस नन्हें गायक को एक विशेष गाने के लिए साइन कर लिया है. बता दें कि हिमेश रेशमिया 'सनम तेरी कसम' और सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में अपना संगीत दे चुके हैं. पिछले साल हिमेश की म्यूजिक एलबम 'आप से मौसिकी' रिलीज हुई थी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं