
हिमेश रेशमिया का नाम सामने आते ही रोमांस में डूबी आवाज सामने आ जाती है. 23 जुलाई 1973 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में जन्मे हिमेश रेशमिया आज बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी अनूठी आवाज और संगीत से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. हालांकि, उनका सफर आसान नहीं रहा. अपनी खास आवाज की वजह से उनका मजाक भी बना और लोगों ने तरह-तरह के ताने भी कसे. एक समय उनकी नाक से गाने की शैली का मजाक उड़ाया गया, लेकिन आज वही स्टाइल उनकी पहचान बन चुकी है. हिमेश न केवल एक बेहतरीन सिंगर बल्कि संगीतकार, गीतकार, अभिनेता और निर्माता के रूप में भी अपनी छाप छोड़ी है.
हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया एक मशहूर संगीतकार थे, जिनसे हिमेश को संगीत की प्रेरणा मिली. मात्र 11 साल की उम्र में हिमेश ने अपने बड़े भाई को खो दिया, जिसका उनके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा. शुरुआत में हिमेश का रुझान संगीत की ओर नहीं था, लेकिन पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा. यह फैसला उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.
हिमेश ने साल 1998 में सलमान खान, काजोल, धर्मेंद्र और अरबाज खान जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से बतौर संगीतकार बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद 'हेलो ब्रदर', 'कुरुक्षेत्र', 'जोड़ी नंबर 1' और 'हमराज' जैसी फिल्मों में उनके संगीत ने दर्शकों का ध्यान खींचा. 'हमराज' के लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला. हालांकि, असली सफलता साल 2003 में आई फिल्म 'तेरे नाम' से मिली, जिसका म्यूजिक एल्बम उस साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम बना. इस फिल्म ने हिमेश को बॉलीवुड के टॉप संगीतकारों में शामिल कर दिया.
इसके बाद 'रन', 'टार्जन', 'ऐतराज' और 'दिल मांगे मोर' जैसी फिल्मों में उनके संगीत ने धूम मचाई. हिमेश ने 'आशिक बनाया आपने' से बतौर गायक अपना डेब्यू इस क्षेत्र में किया. उनकी नाक से गाने की शैली को शुरू में खूब ट्रोल किया गया. लोग उन्हें 'नाक से गाने वाला सिंगर' कहकर मजाक उड़ाया करते थे, लेकिन हिमेश ने इसे अपनी ताकत बनाया. 'आशिक बनाया आपने', 'झलक दिखला जा', 'तम्मा तम्मा' और 'आपका सुरूर' जैसे गानों ने उन्हें यंगस्टर्स का चहेता बना दिया. उनकी अनूठी आवाज और कैची धुनों ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया.
उनके गाने कल्ट बन गए और लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया, उनके गाने आज भी छोटे शहरों में हर किसी की प्लेलिस्ट में मिल जाते हैं. संगीत में सफलता के बाद हिमेश ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. उनकी पहली फिल्म 'आपका सुरूर' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर औसत रही. फिर आई 'कर्ज' और 'रेडियो' जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को ज्यादा सराहना नहीं मिली. इसके बावजूद, हिमेश ने हार नहीं मानी और बतौर निर्माता और गीतकार भी अपनी प्रतिभा दिखाई. हिमेश का निजी जीवन भी सुर्खियों में रहा. उन्होंने 1995 में कोमल से शादी की थी, लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद साल 2018 में हिमेश ने सोनिया कपूर से शादी की.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं