विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2014

हेमा मालिनी, जया प्रदा की फिल्में दूरदर्शन पर प्रतिबंधित

हेमा मालिनी, जया प्रदा की फिल्में दूरदर्शन पर प्रतिबंधित
लखनऊ:

फिल्मी हस्तियों हेमा मालिनी, जया प्रदा, नगमा, स्मृति ईरानी और जावेद जाफरी के टेलीविजन कार्यक्रमों व फिल्मों के राष्ट्रीय टेलीविजन दूरदर्शन पर प्रसारण रोक दिया गया है। ये सभी 16वीं लोकसभा के लिए अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं।

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि फिल्मों एवं कार्यक्रमों को आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत रखा गया है, जिसके कारण इन्हें मतदाताओं को आकर्षित करने वाली सामग्री के रूप में देखा जाएगा।

उन सीटों पर मतदान हो चुका है, जहां से राज बब्बर (कांग्रेस), नगमा (कांग्रेस) और जया प्रदा (राष्ट्रीय लोक दल) चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि हेमा (भारतीय जनता पार्टी), जाफरी (आम आदमी पार्टी ) और स्मृति (भाजपा) जिन सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां मतदान होना शेष है।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कई शिकायतें मिल रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि इन कलाकारों को फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रमों की वजह से चुनाव में अनुचित फायदा मिल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेमा मालिनी, जया प्रदा, दूरदर्शन, Hema Malini, Jaya Prada, Doordarshan