'गोलमाल' सीरीज में पहली बार तब्बू और परिणीति चोपड़ा नजर आएंगीं.
नई दिल्ली:
अपने शानदार एक्शन स्टाइल के लिए प्रसिद्ध डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी सुपरहिट फिल्म 'गोलमाल' सीरीज की चौथी फिल्म ला रहे हैं और इस समय फिल्म की पूरी कास्ट शूटिंग में व्यस्त है. गुरूवार को सोशल मीडिया पर इस फिल्म की पूरी कास्ट की एक झलक शेयर की गई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस फोटो में पिछली सभी 'गोलमाल' का हिस्सा रहे अजय देवगन, अरशद वारसी और तुषार कपूर के अलावा, पिछली दो सीरीज से जुड़े श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू के अलावा इस बार इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा और तब्बू भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में जॉनी लीवर और संजय मिश्रा जैसे दिग्गज कॉमेडियन भी नजर आने वाले हैं.
'गोलमाल अगेन' की शूटिंग में बीजी चल रहे एक्टर अरशद वारसी का कहना है कि वह इस फिल्म में इन दिनों अब तक के सबसे मजेदार हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं. अरशद ने ट्विटर पर कहा, "गोलमाल 4' की पूरी टीम के साथ आज काम का दिन पागलपन से भरा होगा. कुछ बेहद मजाकिया हिस्से की शूटिंग करनी है.'
अरशद 2006 में पहली बार आई इस कॉमेडी-एक्शन फिल्म 'गोलमाल' से लगातार इसका हिस्सा रहे हैं. गोलमाल के सभी सीक्वल का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है.
It's going to be a mad day today at work, with the entire cast of #Golmaal4 on set, doing some serious funny stuff.....
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) March 23, 2017
'गोलमाल अगेन' की शूटिंग में बीजी चल रहे एक्टर अरशद वारसी का कहना है कि वह इस फिल्म में इन दिनों अब तक के सबसे मजेदार हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं. अरशद ने ट्विटर पर कहा, "गोलमाल 4' की पूरी टीम के साथ आज काम का दिन पागलपन से भरा होगा. कुछ बेहद मजाकिया हिस्से की शूटिंग करनी है.'
Spreading happiness everywhere! Team #GolmaalAgain strike a pose with the adorable #Smurfs! pic.twitter.com/4nTN7semUS
— Golmaal Again (@GolmaalMovie) March 22, 2017
अरशद 2006 में पहली बार आई इस कॉमेडी-एक्शन फिल्म 'गोलमाल' से लगातार इसका हिस्सा रहे हैं. गोलमाल के सभी सीक्वल का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं