न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण (सोर्स- AFP )
नई दिल्ली:
इस साल हॉलीवुड स्टार विन डीजल की फिल्म xXx: द रिटर्न ऑफ द जेंडर केज से अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण एलेन डी जेनेरेस और जेम्स कॉर्डन के चैट शो का हिस्सा बन चुकी हैं, वह दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्म अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो चुकी हैं, उन्हें वैनिटी फेयर ने हॉलीवुड के उभरते सितारों में शामिल किया है. इसके बावजूद विदेशी मीडिया उन्हें पहचान पाने में असमर्थ है. इस बार लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर फोटोग्राफरों ने उन्हें प्रियंका चोपड़ा समझ लिया और उन्हें प्रियंका कहकर ही संबोधित करने लगे. फोटोग्राफरों की इस गलती पर दीपिका मुस्कुराकर रह गईं और उन्हें कोई जवाब न देते हुए वहां से निकल गईं.
यहां देखें वीडियोः
इससे पहले xXx: द रिटर्न ऑफ द जेंडर केज के प्रमोशन के दौरान भी विदेशी मीडिया ने दीपिका को प्रियंका समझ लिया था. अमेरिकी टेलीविजन शो क्वांटिको के जरिए प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं. दीपिका और प्रियंका संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में साथ काम कर चुकी हैं, हालांकि विदेशी मीडिया अब तक यह समझ नहीं पाया है कि दीपिका और प्रियंका दो अलग-अलग अभिनेत्रियां हैं, जबकि दोनों एक दूसरे से काफी अलग दिखती हैं.
प्रियंका चोपड़ा भी विदेशी मीडिया की इस तरह की गलती का शिकार हो चुकी हैं. अमेरिका के एबीसी चैनल के नाइट बुलेटिन में एक बार प्रियंका की जगह युक्ता मुखी की फोटो दिखाई गई थी. हैरान करने वाली बात यह है कि इसी नेटवर्क के एक चैनल में प्रियंका के शो क्वांटिको का प्रसारण होता है.
यहां देखें वीडियोः
इससे पहले xXx: द रिटर्न ऑफ द जेंडर केज के प्रमोशन के दौरान भी विदेशी मीडिया ने दीपिका को प्रियंका समझ लिया था. अमेरिकी टेलीविजन शो क्वांटिको के जरिए प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं. दीपिका और प्रियंका संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में साथ काम कर चुकी हैं, हालांकि विदेशी मीडिया अब तक यह समझ नहीं पाया है कि दीपिका और प्रियंका दो अलग-अलग अभिनेत्रियां हैं, जबकि दोनों एक दूसरे से काफी अलग दिखती हैं.
ऑस्कर की आफ्टर पार्टी के दौरान ली गई दीपिका और प्रियंका की फोटो. (सोर्स- AFP)
प्रियंका चोपड़ा भी विदेशी मीडिया की इस तरह की गलती का शिकार हो चुकी हैं. अमेरिका के एबीसी चैनल के नाइट बुलेटिन में एक बार प्रियंका की जगह युक्ता मुखी की फोटो दिखाई गई थी. हैरान करने वाली बात यह है कि इसी नेटवर्क के एक चैनल में प्रियंका के शो क्वांटिको का प्रसारण होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं