विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2017

जब बेटी न्यासा ने इंस्टाग्राम पर उड़ाया काजोल का मजाक

जब बेटी न्यासा ने इंस्टाग्राम पर उड़ाया काजोल का मजाक
न्यासा ने ही काजोल को सिखाया है सोशल मीडिया का इस्तेमाल.
नई दिल्ली: लगता है कि काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा को अपनी मां का हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट पसंद नहीं आया, इसीलिए फोटो पोस्ट होते ही न्यासा ने उस पर एक कमेंट कर दिया कि वह हमेशा हद कर देती हैं. सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से एक्टिव काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपने अलग-अलग एक्सप्रेशंस का कोलाज पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब मैं अपने बच्चों को साथ देखती हूं.' इस फोटो में काजोल ने अपनी बेटी न्यासा को भी टैग किया. कुछ देर बाद 13 वर्षीय न्यासा ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, 'मां, आप हमेशा जरूरत से ज्यादा क्यों करती हैं.' लेकिन यह पहली बार नहीं है जब न्यासा ने काजोल की किसी पोस्ट पर कमेंट किया हो, इस साल जनवरी की शुरुआत में काजोल ने न्यासा की दिवाली की एक फोटो इंस्टाग्राम की थी. जिसमें न्यासा ने कमेंट किया था, 'ये कैसी फोटो है, मैं इसमें कितनी बुरी लग रही हूं मां.'
 
kajol
                                                          काजोल की फोटो पर न्यासा का कमेंट.

काजोल और अजय की शादी साल 1999 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे 13 वर्षीय न्यासा और छह वर्षीय युग हैं. काजोल का हालिया पोस्ट यह दिखाता है कि वह आम मांओं की तरह ही हैं जिनके दोनों बच्चे आपस में लड़ते झगड़ते रहते हैं. लेकिन जब वे साथ होते हैं तो उन्हें बेहद खुशी होती है.
 
kajol
                                                     काजोल के पुराने पोस्ट पर न्यासा का कमेंट.

दरअसल, न्यासा ने ही काजोल को सोशल मीडिया से परिचित कराया था. अंग्रेजी अखबार डीएनए से बातचीत में काजोल ने बताया था, 'उसने ही मुझे इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए मनाया, उसने कहा, 'आपके पास सोशल मीडिया होना ही चाहिए, यह जरूरी है, आप फिल्में कर रहे हो, आपको इसकी जरूरत पड़ेगी.' उसने मुझे मनाया और फिर मैंने कहा कि तुम चाहती हो कि मैं यह करूं तो तुम्हें इसमें मेरी मदद करनी पड़ेगी और उसने हां कहा.'

काजोल इन दिनों 'रांझणा' स्टार धनुष के साथ तमिल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. रजनीकांत की बेटी सौंदर्या के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में काजोल एक बिजनेसवुमन की भूमिका निभा रही हैं. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'दिलवाले' थी जिसमें शाहरुख खान, वरुण धवन और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काजोल, न्यासा, काजोल न्यासा, न्यासा देवगन, Kajol, Nysa Devgn, Nysa Devgan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com