
'डियर जिंदगी' का प्रचार करने बिग बॉस के घर में पहुंची आलिया भट्ट.
नई दिल्ली:
'बिग बॉस' के रविवार के एपिसोड की खास मेहमान आलिया भट्ट होंगी. वह अपनी आगामी फिल्म 'डियर जिंदगी' का प्रचार करेंगी. हालांकि शाहरुख खान इस शो में नहीं आएंगे. शो के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आलिया भट्ट की एंट्री फिल्म के गाने 'लव यू जिंदगी' से होगी. आलिया के आते ही सलमान खान उनसे पूछेंगे कि फिल्म में उनके सह-कलाकार शाहरुख खान क्यों नहीं आए?
सलमान खान के इस सवाल के जवाब में आलिया यह कहती नजर आएंगी कि वह बहुत बुरे जोक्स क्रैक करती हैं जिससे शाहरुख खान परेशान रहते हैं. इस वजह से वह उनके साथ शो पर नहीं आए. इसके बाद आलिया की टांग खींचते हुए सलमान कहते हैं कि वह सारा अटेंशन खुद ली लेना चाहती हैं इसलिए शाहरुख को लेकर नहीं आईं.
इसके बाद सलमान खान उनसे पूछते हैं कि फिल्म में शाहरुख खान के किरदार का क्या नाम है, इस पर आलिया बताती हैं कि उनका नाम जहांगीर है लेकिन वह उन्हें जग बुलाती हैं. 'बिग बॉस' द्वारा जारी ट्रेलर में आलिया भट्ट सलमान खान से कह रही हैं कि उन्हें उनकी फिल्म 'सुल्तान' का 'जग घुमेया...' गाना बेहद पसंद है. इसके बाद सलमान उस गाने पर परफॉर्म करते हैं.
आज के एपिसोड में आलिया 'बिग बॉस' के घर में जाएंगी और घरवालों से फन एक्टिविटीज कराएंगी. घर में अब 11 सदस्य रह गए हैं, जिनमें से एक को आज बाहर होना पड़ेगा. सदस्य दो टीमों में बंटे हैं, टीम सेलेब में गौरव चोपड़ा, मोनालीसा, राहुल देव, रोहन मेहरा, वीजे बानी और लोपामुद्रा राउत हैं. वहीं टीम इंडियावाले में ओम स्वामी, नितिभा कौल, लोकेश कुमारी, मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी हैं. शनिवार को करण मेहरा घर से बाहर हुए थे.
सलमान खान के इस सवाल के जवाब में आलिया यह कहती नजर आएंगी कि वह बहुत बुरे जोक्स क्रैक करती हैं जिससे शाहरुख खान परेशान रहते हैं. इस वजह से वह उनके साथ शो पर नहीं आए. इसके बाद आलिया की टांग खींचते हुए सलमान कहते हैं कि वह सारा अटेंशन खुद ली लेना चाहती हैं इसलिए शाहरुख को लेकर नहीं आईं.
Watch @beingsalmankhan give a Dabangg performance for @aliaa08! #BB10WeekendKaDoubleVaar! https://t.co/Y1EtQOATQB
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 20, 2016
इसके बाद सलमान खान उनसे पूछते हैं कि फिल्म में शाहरुख खान के किरदार का क्या नाम है, इस पर आलिया बताती हैं कि उनका नाम जहांगीर है लेकिन वह उन्हें जग बुलाती हैं. 'बिग बॉस' द्वारा जारी ट्रेलर में आलिया भट्ट सलमान खान से कह रही हैं कि उन्हें उनकी फिल्म 'सुल्तान' का 'जग घुमेया...' गाना बेहद पसंद है. इसके बाद सलमान उस गाने पर परफॉर्म करते हैं.
आज के एपिसोड में आलिया 'बिग बॉस' के घर में जाएंगी और घरवालों से फन एक्टिविटीज कराएंगी. घर में अब 11 सदस्य रह गए हैं, जिनमें से एक को आज बाहर होना पड़ेगा. सदस्य दो टीमों में बंटे हैं, टीम सेलेब में गौरव चोपड़ा, मोनालीसा, राहुल देव, रोहन मेहरा, वीजे बानी और लोपामुद्रा राउत हैं. वहीं टीम इंडियावाले में ओम स्वामी, नितिभा कौल, लोकेश कुमारी, मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी हैं. शनिवार को करण मेहरा घर से बाहर हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिग बॉस, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, डियर जिंदगी, सलमान खान, Bigg Boss, Bigg Boss 10, Shahrukh Khan, Dear Zindagi, Salman Khan, Alia Bhat