
सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' के नए गाने का एक दृश्य.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीरियल भाभी जी घर पर हैं में सभी किरदारों को लेकर बनाया गया नया गाना
इस नए गाने में काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं दोनों भाभीयां
इस गाने को गाया है अनमोल मलिक ने जबकि रैपर रफ्तार ने किया है रैप
वहीं रफ्तार और अनमोल का कहना है कि यह पेपी रैप नंबर इस शो में और ज्यादा ह्यूमर ले आएगा. अनमोल ने इस गाने के शुरुआती बोले गाये हैं जबकि रफ्तार ने अपने स्टाइल में इस गाने में रैप गाया है. यह ऐसा पहला मौका जब रफ्तार और अनमोल किसी टीवी शो के लिए गाना गाया हो. दोनों ने साथ ही यह यकीन भी जताया है कि इस शो को देखने वालों को यह गाना जरुर पसंद आएगा.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से रफ्तार का कहना है कि अक्सर लोग उन्हें गंभीर रैपर नहीं मानते हैं. रफ्तार का असली नाम दीलिन नायर है. आईएएनएस को रफ्तार ने बताया, 'यह मेरे लिए नया अनुभव है और मैंने इसका आनंद लिया. 'भाबी जी घर पर हैं' एक कॉमेडी शो है, जिसे मैं रोजाना ऑनलाइन देखता हूं, क्योंकि मैं लागातार यात्रा कर रहा हूं और मुझे उनका किरदार बेहद पसंद है.'
यहां देखें सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' का यह नया गाना और किरदारों का नया अंदाज-
उन्होंने कहा, 'लोगों को लगता है कि मैं एक गंभीर रैपर हूं, लेकिन 'भाबी जी घर पर हैं' के गीत में मैं मजेदार अंदाज में दिखूंगा. मैं इस गीत पर लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्साहित हूं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bhabhi Ji Ghar Par Hain, भाभीजी घर पर हैं, सौम्या टंडन, Saumya Tandon Bhabhi Ji Ghar Par Hai, Raftaar, Raftaar Collaborations, अनमोल मलिक, Saumya Tandon