विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2017

काले चश्मे के ब्रांड की एबेसडर बनीं अनुष्का शर्मा, कहा- फैशन एक्सेसरी से बढ़कर है सनग्लास

काले चश्मे के ब्रांड की एबेसडर बनीं अनुष्का शर्मा, कहा- फैशन एक्सेसरी से बढ़कर है सनग्लास
बॉयफ्रेंड विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि एक्सेसरीज के रूप में उन्हें सनग्लास (धूप चश्मा) बेहद पसंद हैं. अनुष्का को चश्मों की कंपनी पोलारॉयड ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है. अभिनेत्री ने मुंबई से ईमेल के जरिए बताया, "मुझे सनग्लास बेहद पसंद हैं. यह सबसे अहम फैशन एक्सेसरी है, मेरा मानना है कि जो लोग अक्सर यात्रा करते हैं या रोज घर से बाहर जाते हैं उनके लिए सनग्लास फैशन एक्सेसरी से कहीं बढ़कर है."

अनुष्का (28) फिलहाल अपने घरेलू बैनर के तले बनी फिल्म 'फिल्लौरी' के प्रचार में व्यस्त हैं. अभिनेत्री का कहना है कि उनके लिए फैशन का मतलब सहजता महसूस करने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखना है और उनका मानना है कि कपड़ों के साथ सही संयोजन के सनग्लास लुक को और आकर्षक बनाते हैं.

अनुष्का से जब पूछा गया कि किसी प्रोडक्ट के सही नहीं निकलने पर उससे जुड़ी हस्ती पर आरोप लगाने को क्या वह उचित मानती हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि चाहे वह कंपनी हो या ब्रांड हो या मशहूर हस्ती हो. किसी पर भी आरोप लगाना आसान है, लेकिन समस्या को व्यवस्थित तरीके से हल करने की कोशिश करनी चाहिए.

कंपनी का नया प्रचार अभियान अनुष्का शर्मा के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लांच हो रहा है, जिसमें आत्मविश्वास से भरपूर आज की महिलाओं के व्यक्तित्व को परिलक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा, "मैं दुनियाभर की महिलाओं की शक्ति को सलाम करती हूं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्का शर्मा, फिल्लौरी, Anushka Sharma, Phillauri