विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर डाली ये दो जादुई तस्वीरें, आप भी देखकर कह उठेंगे WOW!

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर डाली ये दो जादुई तस्वीरें, आप भी देखकर कह उठेंगे WOW!
नई दिल्ली: बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी और अपने बेटे अभिषेक बच्चन की दो जादुई तस्वीर ट्वीट की हैं, जो सच में किसी जादू से कम नहीं है। उन्होंने ट्विटर पर एक-एक करके दो फोटो पोस्ट किए हैं, जिसमें एक उन्होंने खुद अपनी तस्वीर ट्वीट की है और दूसरी अपने बेटे अभिषेक की।इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि 'इस तस्वीर को जूम करके (बड़ा करके) के देखिए, फिर देखिए इस तस्वीर का जादू'। वास्तव में, जब आप इन तस्वीरों को जूम को करके देखते हैं, तो आपको पता चलता है कि ये तस्वीरें किसी भी तरह से पेन या पेंसिल से नहीं बनाई गई हैं। इन तस्वीरों को लोगों के माध्यम से बनाया गया है, जो पूरी तरह से फोटोग्राफी है। इसे आप फोटोग्राफर का ही कमाल कह सकते हैं।इन तस्वीरों को जूम करके देखने के बाद यह पता चलता है कि ये तस्वीरें लोगों की भीड़ को अच्छे तरीके सजा कर काफी ऊपर से ली गई हैं। इन तस्वीरों के लिए अमिताभ ने पवन नाम के एक शख्स को शुक्रिया कहते हुए उनके इस कारनामे की तारिफ की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, ट्विटर, जादुई तस्वीर, अभिषेक बच्चन, Amitabh Bachchan, Twitter, Magical Photo, Abhishek Bacchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com