नई दिल्ली:
बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी और अपने बेटे अभिषेक बच्चन की दो जादुई तस्वीर ट्वीट की हैं, जो सच में किसी जादू से कम नहीं है। उन्होंने ट्विटर पर एक-एक करके दो फोटो पोस्ट किए हैं, जिसमें एक उन्होंने खुद अपनी तस्वीर ट्वीट की है और दूसरी अपने बेटे अभिषेक की।
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि 'इस तस्वीर को जूम करके (बड़ा करके) के देखिए, फिर देखिए इस तस्वीर का जादू'। वास्तव में, जब आप इन तस्वीरों को जूम को करके देखते हैं, तो आपको पता चलता है कि ये तस्वीरें किसी भी तरह से पेन या पेंसिल से नहीं बनाई गई हैं। इन तस्वीरों को लोगों के माध्यम से बनाया गया है, जो पूरी तरह से फोटोग्राफी है। इसे आप फोटोग्राफर का ही कमाल कह सकते हैं।T 2147 - Look in zoom and ye shall see the creative brilliance of Ef pawan .. thank you love .. Zoom in now .. GO ! pic.twitter.com/1hp3y5IDBe
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 16, 2016
इन तस्वीरों को जूम करके देखने के बाद यह पता चलता है कि ये तस्वीरें लोगों की भीड़ को अच्छे तरीके सजा कर काफी ऊपर से ली गई हैं। इन तस्वीरों के लिए अमिताभ ने पवन नाम के एक शख्स को शुक्रिया कहते हुए उनके इस कारनामे की तारिफ की है।T 2147 -Look what he did with Abhishek pic .. simply incredible .. Zoom in to the pic to see magic .. TY Ef pawan pic.twitter.com/JZLc8eq0M8
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 16, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमिताभ बच्चन, ट्विटर, जादुई तस्वीर, अभिषेक बच्चन, Amitabh Bachchan, Twitter, Magical Photo, Abhishek Bacchan