विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2017

प्रियंका चोपड़ा से दूरी पर बोले अक्षय कुमार, 'मौका मिलेगा तो मैं उनके साथ काम करुंगा'

प्रियंका चोपड़ा से दूरी पर बोले अक्षय कुमार, 'मौका मिलेगा तो मैं उनके साथ काम करुंगा'
नई दिल्‍ली: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्‍म 'जॉली एलएलबी 2' के प्रमोशन में लगे हैं. इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए अक्षय पिछले कुछ दिनों से कई जगह अपनी हीरोइन हुमा कुरैशी के साथ घूमते भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार एक टीवी शो 'आपकी अदालत' में अक्षय कुमार कई सवालों का जवाब देते दिखे और एक बार फिर अक्षय कुमार से प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा एक सवाल पूछा गया. बता दें अक्षय और प्रियंका चोपड़ा को एक साथ फिल्म किए लगभग 10 साल हो गए हैं और दोनों की आखिरी फिल्म 'वक्त' थी जो साल 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया.

मीडिया में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के बीच बिगड़ें संबंधों की खबरें भी आई लेकिन एक सवाल के जवाब में अक्षय ने प्रियंका चोपड़ा के साथ काम न करने की सारी बातों को नकार दिया है. अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्यों अब वह दोनों साथ काम नहीं करते हैं तो अक्षय ने जवाब दिया, 'ऐसा कुछ नहीं है. मैंने प्रियंका के साथ 5 फिल्मों में काम किया है. ऐसा नहीं है कि मैं प्रियंका के साथ काम नहीं करना चाहता. रानी मुखर्जी के अलावा मैंने हर एक्ट्रेस के साथ काम किया है.'

अक्षय ने यह भी कहा, ' अगर मुझे कोई मौका मिला तो मैं उनके साथ जरूर काम करूंगा.' बता दें कि अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा 'अंदाज', 'मुझसे शादी करोगी', 'एतराज' जैसी कई फिल्‍मों में साथ काम किया है. अक्षय से सिर्फ प्रियंका चोपड़ा ही नहीं, बल्कि डायरेक्‍टर फराह खान और एकता कपूर के बारे में भी ऐसा ही सवाल पूछा गया . इस सवाल के जवाब में अक्षय ने कहा, 'क्यों ना प्रियंका, एकता और फराह को यहां बुलाओ और उनसे ही पूछो कि क्या उन्हें मुझसे कोई दिक्कत है. इससे आपको ज्यादा पता चलेगा.'

अपने इस जवाब में भले ही प्रियंका के साथ काम करने की इच्‍छा जता दी है लेकिन प्रियंका के बेहद बिजी शेड्यूल के चलते लगता नहीं अक्षय को यह मौका जल्‍द ही मिल पाएगा. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिका में अपनी टीवी सीरीज 'क्‍वांटिको' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. साथ ही उनकी पहली हॉलीवुड फिल्‍म 'बेवॉच' भी जल्‍द ही रिलीज होने वाली है. बता दें कि इससे पहले अक्षय ने कुछ दिन पहले ही प्रियंका की बॉलीवुड सक्सेस को लेकर उनकी तारीफ की थी. प्रियंका को पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड मिलने पर अक्षय ने कहा, 'प्रियंका इस अवॉर्ड के योग्य है. उन्होंने काफी अच्छा काम किया है. हमें उन पर गर्व है.'

वहीं अक्षय कुमार ने फराह खान की फिल्‍म 'तीस मार खान' में काम किया है, लेकिन उसके बाद यह लोग कभी साथ नजर नहीं आए. अक्षय ने फराह खान के पति शिरीष कुंदर की फिल्‍म 'जोकर' में भी काम किया है लेकिन फराह इस फिल्‍म से ही उनसे नाराज हैं क्‍योंकि उनके अनुसार अक्षय ने इस फिल्‍म का अच्‍छे से प्रमोशन नहीं किया था. अक्षय ने कहा, ' फराह के साथ मेरे कोई ईशू नहीं है, वह मेरी अच्‍छी दोस्‍त हैं. उनके भाई साजिद खान के साथ भी मेरी बहुत अच्‍छी दोस्‍ती है.

अक्षय की फिल्म 'जॉली एलएल बी 2', 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी लीड रोल में होंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, Akshay Kumar Jolly Llb 2, Akshay Kumar Priyanka Chopra, Farah Khan, Priyanka Chopra, अक्षय कुमार, अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 2, प्रियंका चोपड़ा, फराह खान, अक्षय कुमार प्रियंका चोपड़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com