विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2017

ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय का मुंबई के अस्पताल में निधन

ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय का मुंबई के अस्पताल में निधन
अपने पिता कृष्णराज राय के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कृष्णराज राय को जनवरी में लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था.
कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या के पिता कैंसर से पीड़ित थे.
अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में चल रहा था ऐश्वर्या के पिता का इलाज.
नई दिल्ली: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय का लंबी बीमारी के बाद मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है. कुछ सप्ताह पहले उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. खबरों के मुताबिक उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष (ICU) में रखा गया था. कहा जा रहा है कि उनका कैंसर का इलाज चल रहा था. राय आर्मी से बायोलॉजिस्ट के तौर पर रिटायर हुए थे. वे अपने पीछे बेटी ऐश्वर्या के अलावा पत्नी बृंदा और बेटे आदित्य को छोड़ गए. आदित्य मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं.

कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या के पिता की तबीयत इस साल जनवरी से खराब चल रही थी. जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तब ऐश्वर्या छुट्टी मनाने देश से बाहर गई थीं. पिता की तबीयत की खबर सुनते ही वह अपनी छुट्टी रद्द कर मुंबई वापस लौट गई थीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से इस साल बच्चन परिवार ने होली भी नहीं मनाई थी.

ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन और सास-ससुर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की थी.
 
abhishek aishwarya
मुंबई के लीलावती अस्पताल के बाहर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन
 
amitabh
लीलावती अस्पताल के बाहर अमिताभ बच्चन

ऐश्वर्या राय का परिवार मूलतः मैंगलोर का रहने वाला है, जो बाद में मुंबई शिफ्ट हो गया था. ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 में शादी की थी. दोनों की पांच साल की आराध्या नाम की एक बेटी भी है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐश्वर्या राय बच्चन, ऐश्वर्या राय के पिता का निधन, कृष्णराज राय, Aishwarya Rai Bachchan, Aishwarya Rai Father, Krishnaraj Rai