विज्ञापन

पाकिस्तान में इमरान खान को गिरफ्तार करने में अब तक पुलिस नाकाम, 10 प्वाइंटस में जानें हालात

????????? ??? ????? ??? ?? ???????? ???? ??? ?? ?? ????? ?????, 10 ???????? ??? ????? ?????
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए कल रात से पुलिस उनके लाहौर स्थित घर के बाहर है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए कल रात से पुलिस उनके लाहौर स्थित घर के बाहर है. पाकिस्तान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच रात भर घर के बाहर टकराव चलता रहा और अब तक जारी है. इस बीच इमरान खान वीडियो संदेश और ट्वीट कर अपनी हत्या का अंदेशा तक जता चुके हैं. पीटीआई कार्यकर्ताओं ने कई सड़कें भी जाम कर दी हैं. 

  1. पिछले साल अक्टूबर में, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 70 वर्षीय इमरान खान को अवैध रूप से विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिले उपहार बेचने का दोषी पाया था.

  2. क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान के खिलाफ पिछले सप्ताह एक भ्रष्टाचार रोधी अदालत में आरोप दायर किया गया था. इमरान खान के समन मिलने के बाद भी अदालत में पेश नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

  3. पाकिस्तान पुलिस ने मंगलवार को इमरान खान की गिरफ्तारी को रोकने के लिए उनके घर के बाहर जमा हुए सैकड़ों समर्थकों को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. पुलिस के साथ झड़प के दौरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी का एक कार्यकर्ता मारा गया.

  4. इमरान खान ने पाकिस्तानी सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को समाप्त करने के लिए "लंदन योजना" के तहत उनकी गिरफ्तारी की साजिश रचने का आरोप लगाया. खान ने एक वीडियो संदेश में कहा, "यह लंदन की योजना का हिस्सा है और इमरान को जेल में डालने, पीटीआई को गिराने और नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को खत्म करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं."

  5. हाल के सप्ताहों में यह दूसरी बार है, जब इमरान खान को कई अदालती समनों के बाद भी पेश नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद इस्लामाबाद से पुलिस भेजी गई.

  6. आवास के बाहर अराजकता फैलने के बाद इमरान खान ने समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने कहा, "पुलिस मुझे गिरफ्तार करने के लिए आई है. उन्हें लगता है कि अगर इमरान खान जेल गए, तो लोग सो जाएंगे. आपको उन्हें गलत साबित करना होगा, आपको साबित करना होगा कि कौम (लोग) जिंदा हैं."

  7. इमरान ने कहा, "आपको अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा, आपको सड़कों पर उतरना होगा. मैं आपकी लड़ाई लड़ रहा हूं. मैंने अपनी पूरी जिंदगी लड़ी है और आगे भी लड़ता रहूंगा, लेकिन अगर मुझे कुछ हो जाता है तो आपको यह साबित करना होगा कि आप इमरान खान के बिना भी लड़ सकते हैं. आपको यह साबित करना होगा कि आप इस गुलामी और इस एक आदमी के शासन को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. पाकिस्तान जिंदाबाद. "

  8. लाहौर पुलिस ने सोमवार को पीटीआई कार्यकर्ता अली बिलाल उर्फ ​​जिले शाह की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में इमरान खान और 400 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. 

  9. इमरान खान एक ज़मानत बांड देने के लिए तैयार हैं कि वह शनिवार को अदालत में पेश होंगे, उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो में इस बात की जानकारी दी.

  10. इसके कुछ घंटों बाद, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि पाकिस्तान पुलिस की "असली मंशा" उनका अपहरण और हत्या करना है और गिरफ्तारी की योजना "मात्र नाटक" है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: