पीएम नरेंद्र मोदी ने मोरबी में पुल हादसे वाली जगह का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने घटना वाले दिन को लेकर अधिकारियों से बात भी की. बता दें कि रविवार की शाम मोरबी में हुए पुल हादसे में 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.
पीएम नरेंद्र मोदी मोरबी में पुल हादसे वाली जगह पहुंच चुके हैं. घटनास्थल का दौरा करने से पहले उन्होंने इस दुर्घटना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक भी की. पीएम ने अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की.
अंग्रेजों के जमाने का यह पुल, जिसे कई महीने की मरम्मत के बाद खोला गया था. बीते रविवार को टूट गया था. इस घटना में 47 बच्चों समेत 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
पुलिस के अनुसार जिस समय यह पुल टूटा था उस समय उसपर 500 से ज्यादा लोग सवार थे. जबकि इस पुल की क्षमता महज 125 लोगों के भार उठाने की थी.
इस पुल को ओरेवा कंपनी द्वारा मरम्मत करने के बाद खोला गया था. इस ब्रिज को खोलने से पहले प्रशासन से फिटनेस सर्टिफिकेट तक नहीं लिया गया था.
ओरेवा कंपनी को इस पुल की मरम्मत के लिए इसे आठ से 12 महीने तक बंद रखने वाला था. लेकिन लापरवाही की वजह से उन्होंने इसे कुछ महीने की मरम्मत के बाद ही खोल दिया.
रविवार को इस पुल को देखने के लिए 400 से ज्यादा लोगों का टिकट काटा गया था. टिकट की कीमत 12 और 17 रुपये रखी गई थी.
गुजरात की फॉरेंसिक लैब के अनुसार जांच में पता चला है कि यह ब्रिज इसलिए टूटा क्योंकि एक समय पर इसपर जरूरत से ज्यादा लोगों को चढ़ा दिया गया था.
सूत्रों के अनुसार इस पुल की मरम्मत के दौरान ओरेवा कंपनी ने इसके पुराने केबल को भी नहीं बदला था.
इस घटना के बाद पुलिस ने ओरेवा कंपनी के दो अधिकारियों समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस पुल के टूटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे पुल टूटने के बाद उसपर सवाल लोग एक के ऊपर एक गिरते दिख रहे हैं.