विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2023

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि से पहले लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें कैसे कर सकते हैं घटस्थापना

Solar eclipse 2023 : शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने वाली है, लेकिन उससे ठीक पहले यानी कि 14 अक्टूबर को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है.

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि से पहले लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें कैसे कर सकते हैं घटस्थापना
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर, रविवार सुबह 11:44 से शुरू होगा जो की दोपहर 12:30 तक रहेगा.

Shardiya Navratri Ghat Sthapna 2023: पितृपक्ष खत्म होने के साथ ही 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की शुरुआत होने वाली है, लेकिन पितृपक्ष के अंतिम दिन और शारदीय नवरात्रि से एक दिन पहले साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) लगने वाला है. ऐसे में लोगों का सवाल है कि क्या इसका असर  नवरात्रि पर भी पड़ेगा और 15 अक्टूबर को घट स्थापना (Navratri Ghat sthapna) किस समय की जा सकती है, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कब से कब तक रहेगा और घट स्थापना का शुभ मुहूर्त.

Solar eclipse 2023 : अक्टूबर की इस तारीख को अमेरिका के लोग बनेंगे एक अद्भुत खगोलीय घटना के साक्षी

साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण | Second Surya Grahan 2023

साल 2023 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर, शनिवार को लगने जा रहा है. ज्योतिषों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि में लगेगा, ऐसे में लोगों का सवाल है कि इसका क्या असर पड़ेगा? बता दें कि यह सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8:34 से शुरू होगा और देर रात को 2:25 पर खत्म हो जाएगा. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूर्य ग्रहण का सूतक काल यहां मान्य नहीं होगा. ज्योतिषों के अनुसार यह ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में होगा.

घट स्थापना का सही समय | Ghat Sthapna Time

15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में सबसे पहले प्रतिपदा तिथि पर घट स्थापना होती है और उसके बाद ही नौ दुर्गा की पूजा की शुरुआत होती है. घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर, रविवार सुबह 11:44 से शुरू होगा जो की दोपहर 12:30 तक रहेगा, ऐसे में घर या पंडालों में घट स्थापना के लिए पूरे 46 मिनट रहेंगे. यह अबूझ मुहूर्त है, यानी कि इस शुभ घड़ी में कलश स्थापना करने से अच्छे फल मिलेंगे.

ऐसे करें घट स्थापना 

अब बारी आती है कि घर में घट स्थापना कैसे की जाए, तो सबसे पहले नहा धोकर माता रानी की चौकी को सजाने के लिए उत्तर पूर्व दिशा चुनें, यहां लकड़ी की चौकी रखकर उसके ऊपर लाल कपड़ा बिछाएं और चौकी पर देवी मां की प्रतिमा स्थापित करें. गणेश जी का ध्यान करें और कलश स्थापित करें. कलश में लाल रंग का कपड़ा या चुनरी बांधे और एक मौली का धागा जरूर बांध दें. इसके बाद कलश में कुछ लौंग, सुपारी, हल्दी की गांठ, दूर्वा और ₹1 का सिक्का डालें, कुछ पान के या आम के पत्ते रखें और ऊपर नारियल रखकर घट की स्थापना करें.

​(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com