Zodiac Signs: शनि देव की हिंदू धर्म में विशेष मान्यता है. माना जाता है कि शनि देव न्याय के देवता हैं और जो कोई किसी के साथ छल, कपट या कुछ बुरा करने वाले को दंड देते हैं. हालांकि, शनि देव (Shani Dev) के उपासक मानते हैं कि अच्छे काम करने वालों को शनि देव अच्छा फल भी प्रदान करते हैं. ज्योतिषनुसार आने वाली 30 जनवरी के दिन शनि देव अस्त होने वाले हैं. शनि देव के अस्त होने से कुछ राशियां (Zodiac Signs) प्रभावित होंगी. माना जा रहा है कि यह प्रभाव सकारात्मक से ज्यादा नकारात्मक हो सकता है. यहां जानिए किन राशियों पर शनि देव का संकट छा सकता है और किन्हें संभलकर रहने की आवश्यक्ता है.
शनि देव होंगे अस्त | Shani Dev Ast
सिंह राशि
शनि ग्रह के अस्त होने पर जो पहली राशि प्रभावित होगी वो है सिंह राशि (Leo).कहा जा रहा है कि इस राशि के लोगों के दांपत्य जीवन में मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. इसी के साथ ही आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. यह भी कहा जा सकता है कि इस राशि के जातकों को अपने खर्चों पर रोक लगाने की जरूरत है. इसके अलावा शनि ग्रह के अस्त होने पर इस राशि के लोग नौकरी की शुरूआत करने की ना सोचें.
जिन राशियों को शनि देव प्रभावित करने वाले हैं उनकी गिनती में कर्क राशि (Cancer) भी आती है. कर्क राशि के जातकों को शनि देव के अस्त होने पर स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. इस राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यक्ता है. इसके अलावा पारिवारिक मसलों में दिक्कतें हो सकती हैं. तनाव को नियंत्रित करने पर जोर दें.
वृश्चिक राशि पर शनि अस्त का अत्यधिक प्रभाव देखा जा सकता है. इसकी मुख्य वजह है कि इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल को माना जाता है. मंगल और शनि की शत्रुता को ध्यान में रखते हुए शनि अस्त से यह राशि बुरी तरह प्रभावित हो सकती है. इस राशि के जातकों को कारोबार या काम में दिक्कतें आ सकती हैं. इसके अलावा अपने और माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यक्ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं