Putrada Ekadashi 2025 : साल की पहली एकादशी पुत्रदा का व्रत 10 जनवरी को रखा जाएगा. हिन्दू धर्म में यह दिन विशेष महत्व रखता है. यह दिन स्नान दान (Snan daan) के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. अगर आप इस दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपायों (tulsi upay aur mantra) को अपनाते हैं, तो यह आपके जीवन में सुख-समृद्धि, धन, और मानसिक शांति ला सकता है. तो आइए जानें तुलसी एकादशी (ekadashi kab hai 2025) के दिन किए जाने वाले कुछ असरदार उपाय...
जानिए प्रेमानंद महाराज से नहाते समय शरीर के किस अंग पर डालें सबसे पहले पानी? क्या कहता है शास्त्र
पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी उपाय कैसे करें - How to do Tulsi remedies on Putrada Ekadashi day
आपको बता दें कि श्रीहरि को देवी तुलसी बहुत प्रिय हैं. ऐसे में पुत्रदा एकादशी के दिन देवी तुलसी से जुड़े उपाय करने से जीवन में सुख शांति बनी रहती है.
लाल चुनरी चढ़ाएंइस दिन देवी तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाएं और पौधे के सामने देसी घी का दीया जलाएं. ऐसा करने से जातक के जीवन में आने वाली परेशानियां कम होती हैं. साथ ही इससे भगवान विष्णु और देवी तुलसी दोनों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
तुलसी के पौधे में कलेवा बांधेएकादशी के दिन तुलसी के पौधे में कलेवा बांधे. इससे आपकी आर्थिक परेशानियों से निजात मिल सकती है. इसके अलावा एकादशी के दिन आप तुलसी को कच्चा दूध अर्पित करें. इससे आपके वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.
तुलसी मंत्र जाप करें - Tulsi mantra jaapइस दिन आप देवी तुलसी के पौधे की परिक्रमा करें और तुलसी के मंत्रों का जाप करें. यह भी आपके लिए लाभकारी होता है. एकादशी के दिन सुबह के समय तुलसी के पत्ते का सेवन करें. यह आपके शरीर को शुद्ध करता है और रोगों से मुक्त रखता है.
घर के मुख्य स्थानों की पूजा करेंइसके अलावा तुलसी के पत्तों से घर के मुख्य स्थानों, जैसे पूजा घर, रसोई, और शयनकक्ष की पूजा करें. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है...
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं