
गुरु दूसरी बात जो सिखाते हैं वो है सच्चाई. क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं.
Guru purnima mahaparv : गुरु वो होता है, जो आपके जीवन को नई राह देता है. अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाता है. आपको मुश्किल समय से लड़ने की ताकत देता है. ऐसे में आज हम आपको गुरु पूर्णिमा (Guru purnima significance) के महापर्व पर गुरु द्वारा सिखाई उन 3 बातों के बारे में बताएंगे, जो आपको अपने जीवन में हमेशा याद रखनी चाहिए. क्योंकि ये आपके जीवन में आने वाली हर मुश्किल से लड़ने में मदद करती है.
गुरु पूर्णिमा पर हरिद्वार की हर की पौड़ी पर पवित्र स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु
गुरु की कौन सी 3 बातें याद रखना चाहिए - Which 3 things should be remembered about the Guru
- गुरु हमेशा विनम्र रहना सिखाते हैं. क्योंकि जिसके अंदर विनम्रता होती है उनके विरोधी कम होते हैं, और सरल स्वभाव लोगों को बहुत आकर्षित करता है. इसके कारण लोग आपसे जुड़ते हैं. आपको अगर किसी बात को लेकर असहमति भी जतानी है, तो विनम्रता से ही करें. इससे निर्णय हमेशा आपके पक्ष में होता है.
- गुरु दूसरी बात जो सिखाते हैं, वो है सच्चाई. क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. इसलिए हमेशा सच्चाई के साथ खड़े रहें. सत्य उस दौलत के समान होती है, जिसका फायदा हमें पूरा जीवन मिलता है. झूठ आपको क्षणिक सुख दे सकता है, लेकिन इसका दुष्परिणाम पूरा जीवन चुकाना पड़ता है.
- वहीं, तीसरी बात जो सिखाते हैं, वो है कर्म से ही भाग्य की उत्पत्ति होती है. गुरु हमेशा सलाह देते हैं कि अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए, जिसका फल आपको देर से ही सही लेकिन सकारात्मक ही मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं