New Year Horoscope 2023 Zodiac Signs: साल 2022 का समापन शनिवार के दिन हो रहा है और 2023 का आगाज रविवार को होने जा रहा है. महज दो दिन बाद लोग नए साल के जश्न में डूबें रहेंगें. ज्योतिष शास्त्र के जानकार बता रहे हैं कि नए साल में सूर्य देव का खास प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही कई शुभ और मंगलकारी योग भी बनने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि नए साल में किन राशियों की किस्मत खुलेगी.
नए साल 2023 में क्या है खास
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक नए साल के पहले दिन 6 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. इन 6 योगों में शिव योग, शश योग, सर्वार्थसिद्धि योग, सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बन रहा है. रविवार को सूर्यदेव का वार माना जाता है, सूर्य का दूसरा नाम रवि भी है. सूर्य को ग्रहों का देवता भी माना जाता है. चूंकि नए साल की शुरुआत रविवार से हो रही है, इसलिए सूर्य का खास प्रभाव रहेगा. नया साल सभी राशि के जातकों के लिए शुभदायी होगा.
नए साल में ग्रहों की रहेगी ऐसी चाल
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 2023 के पहले दिन 1 जनवरी को सूर्य ग्रह और बुध ग्रह बुध धनु राशि में विद्यमान रहेगा. इसी तरह शुक्र ग्रह और शनि ग्रह मकर में होगा.
Shani Dev: शनि देव 19 दिन बाद चमकाएंगे इन राशियों की किस्मत, जानें साल भर बनी रहेगी कृपा
- गुरु ग्रह मीन राशि में और चंद्र ग्रह के साथ राहु राह मेष में होगा. केतु ग्रह तुला में रहेगा. ग्रहों और राशि की यह स्थिति शुभकारक है. खासकर धनु, मकर, मीन, मेष, तुला राशि वालों के लिए प्रगति के द्वार खुलेंगे.
- नए साल की सुबह रविवार को सूर्य, शनि ग्रह एवं देवताओ के गुरु माने जाने वाले बृहस्पति स्वराशि में विद्यमान रहेंगे. ज्योतिष में इसे श्रेष्ठ माना गया है. कोई ग्रह यदि स्वयं की राशि में होता है तो वह शुभ फल प्रदान करता है.
नए साल 2023 6 ग्रहण का संयोग
नए साल 2023 में कुल 6 ग्रहण लगने जा रहे हैं. जिसमें से 3 सूर्य और 3 चंद्र ग्रहण पड़ेगा. बता दें कि ये तीनों ग्रहण दिखाई नहीं देगें. इसके अलावा एक चंद्रण भी दिखाई नहीं देगा. वहीं सिर्फ 2 चंद्र ग्रहण दिखाई देंगे.
Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति की डेट को लेकर उलझन, जानें 14 या 15 कब मनाया जाएगा यह खास पर्व
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं