विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 21, 2023

शाम के समय क्यों जलाया जाता है मुख्यद्वार पर दीया, जानिए मान्यतानुसार दीपक जलाने के नियम

Diya Niyam: मान्यतानुसार घर में शाम के समय दीया जलाना बेहद शुभ होता है. इसका वास्तु शास्त्र में भी विशेष महत्व है. 

Read Time: 4 mins
शाम के समय क्यों जलाया जाता है मुख्यद्वार पर दीया, जानिए मान्यतानुसार दीपक जलाने के नियम
Lighting Diya At Door: घर के द्वार पर दीया जलाने के नियम जान लें यहां. 

Vastu Tips: घर के मंदिर में पूजा के पश्चात दीया जलाना एक परंपरा की तरह है. वहीं, शाम के समय भी लोग घर के मंदिर के साथ-साथ घर के द्वार पर दीया (Diya) जलाते हैं. घर के मुख्यद्वार पर दीया जलाने का केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि वास्तु शास्त्र में भी महत्व होता है. दीया जलाने से बहुत सी मान्यताएं जुड़ी हुई हैं और इसका संबंध घर की सुख-समृद्धि और खुशहाली से भी है. यहां जानिए किस तरह घर के द्वार पर दीया जलाया जाता है और दीया जलाने से कौन-कौनसे वास्तु नियम जुड़े हुए हैं. 

Shani Vakri: जल्द होने वाले हैं शनि वक्री, किस राशि पर पड़ेगा कैसा प्रभाव जानें यहां

घर के मुख्य द्वार पर दीया जलाना 

माना जाता है कि संध्याकाल में दीया जलाना बेहद शुभ होता है. इस समय को गोधुलि बेला भी कहा जाता है और इस समय घर के मुख्य द्वार पर दीया जलाने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है. मुख्य द्वार पर इस समय दीया जलाने पर राहु के दुष्प्रभाव से भी बचा जा सकता है. इसके अतिरिक्त घर के मंदिर में भी इस समय दीया जलाया जा सकता है. 

Nautapa 2023: इस दिन से शुरू होगा नौतपा, रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं सूर्य देव

माता लक्ष्मी की कृपा 

शाम के समय मुख्य द्वार पर दीया जलाने को मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) के आगमन से जोड़कर देखा जाता है. इस समय को माता लक्ष्मी के घर आने का समय कहा जाता है. इसीलिए घर की चौखट पर शाम के समय बैठने की मनाही होती है. वहीं, शाम के समय दीया जलाने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और खुश मन से घर में प्रवेश करती हैं. 

नकारात्मक ऊर्जा को रखे बाहर 

मान्यतानुसार घर के मुख्यद्वार पर दीया जलाने पर नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को घर से बाहर रखा जा सकता है. शाम के समय घर के आस-पास नकारात्मकता मंडरा सकती है जिससे छुटकारा पाने के लिए दीपक जलाना शुभ होता है. 

इस स्थान पर जलाएं दीया 

वास्तु के अनुसार घर के मुख्यद्वार पर दाहिनी ओर दीया जलाया जाना शुभ होता है. जब आप घर से बाहर निकलें तो दीया दाहिनी तरफ होना चाहिए. इसके अतिरिक्त मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का या फिर घी का दीपक जलाना चाहिए. दोनों ही तरह के दीये को घर के बाहर जलाना शुभ होता है. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप पश्चिम दिशा में दीया ना जलाकर रखें. 

किस समय जलाएं दीया 

दीया जलाने का सबसे उचित समय शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच माना जाता है. इस समयावधि में दिया जलाना शुभ माना जाता है. दीपक की ज्योति को उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ रखें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Cannes संपन्न, Aishwarya-Aaradhya, Sara Ali Khan लौटे मुंबई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आषाढ़ मासिक शिवरात्रि पर बन रहा है भद्रावास का योग, व्रत और पूजा से प्राप्त होंगे कई गुणा फल
शाम के समय क्यों जलाया जाता है मुख्यद्वार पर दीया, जानिए मान्यतानुसार दीपक जलाने के नियम
जानें इस महीने कब-कब मनाई जाएगी एकादशी, नोट कर लें तारीख
Next Article
जानें इस महीने कब-कब मनाई जाएगी एकादशी, नोट कर लें तारीख
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;