Diwali 2023: दिवाली में अधिकतर लोग जमकर खरीरदारी करना पसंद करते हैं. इसका कारण इस समय खरीदारी के बनने वाले खास योग होते हैं. लोगों को शुभ मुहुर्त में सामान खरीदकर घर लाना पसंद आता है. अगर आप भी इस दिवाली की खरीदारी शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस वर्ष 12 नवंबर दिवाली के पहले कई शुभ संयोग बन रहे हैं. ये संयोग 1 नवंबर से शुरु हो जाएंगे और दिवाली के दिन तक रहेंगे. धनतेरस (Dhanteras) को खरीदारी का महामुहूर्त होता है. आइए जानते हैं दिवाली तक कौन-कौन से मुहुर्त आने वाले हैं.
दिवाली की खरीदारी के शुभ मुहूर्त
4 नवंबर को शनि पुष्य का योगज्योतिष के अनुसार दिवाली से पहले 4 नवंबर को पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है. पुष्य नक्षत्र अगर शनिवार को होता है तो उसे शनि पुष्य नक्षत्र (Shani Pushya Nakshatra) और रविवार को होने पर रवि पुष्य नक्षत्र कहते हैं. इस योग में खरीरदारी को बहुत शुभ और फलदायी माना जाता है. इस बार शनि पुष्य के साथ बुधादित्य योग भी बन रहा है. इसके एक दिन बाद 5 नवंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग और पराक्रमी योग जैसे शुभ योग बन रहे हैं.
दिवाली के पहले बन रहे हैं ये खास योग- 1 नवंबर, बुधवार को जीर्ण गृह प्रवेश और वाहन क्रय विक्रय योग
- 3 नवंबर, शुक्रवार को वाहन क्रय विक्रय योग
- 4 नवंबर, शनिवार को पुष्य योग इसमें जीर्ण गृह प्रवेश, नींव, नवीन व्यापार, क्रय विक्रय योग
- 5 नवंबर, रविवार को सर्वार्थ सिद्धि योग, नवीन व्यापार
- 9 नवंबर, गुरुवार को जीर्ण गृह प्रवेश और नवीन व्यापार
- 10 नवंबर, शुक्रवार को धनतेरस के दिन महामुहूर्त को भूमि पूजन, नींव, गृह प्रवेश, व्यापार, आभूषण क्रय योग हैं
- 11 नवंबर, शनिवार को सर्वार्थ सिद्धि योग, जीर्ध गृह प्रवेश, व्यापार और वाहन
- 12 नवंबर को दिवाली
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं