विज्ञापन

Aaj ka Rashifal 11 April 2025 : पंडित से जानिए कैसा बितेगा आज आपके पार्टनर के साथ दिन, कौन सा रंग और नंबर होगा लकी

आज आपका दिन राशि के अनुसार कैसा बितेगा, आइए जानते हैं ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी...

Aaj ka Rashifal 11 April 2025 : पंडित से जानिए कैसा बितेगा आज आपके पार्टनर के साथ दिन, कौन सा रंग और नंबर होगा लकी
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा इसलिए खान-पान को लेकर सावधानी बरतें.

Today Horoscope 2025 : आज आपका दिन आपके पार्टनर के साथ कैसा बितेगा, कौन सा रंग और नंबर आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा, किन बातों का आज आपको विशेष (aaj ka bhavishyafal) ध्यान देना है, ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं राशि के अनुसार ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी...

विदेश में रहकर घर की पूजा का हिस्सा कैसे बनें, जानिए यहां पर 4 आसान तरीका मिलेगा पूजा का पूर्ण लाभ

राशि के अनुसार कैसा बितेगा आपका दिन 

मेष - Aries
Latest and Breaking News on NDTV

स्वास्थ्य कमजोर रहेगा इसलिए खान-पान को लेकर सावधानी बरतें. आज आपको क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. वहीं,  भावुकता में आकर कोई बड़ा फैसला नहीं लीजिए. यात्रा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा आज आपका दिन भागदौड़ भरा होगा. 

लव राशिफल - किसी नए प्रेम प्रस्ताव से मन प्रसन्न हो सकता है. पार्टनर से मानसिक सहयोग न मिलने से तनाव में रहेंगे. 

शुभ अंक - 9 
शुभ रंग - लाल 

वृषभ - Taurus

Latest and Breaking News on NDTV

आज आपका सामाजिक कार्य में मन लगेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा और आपको मेहनत का फल मिलेगा. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.

लव राशिफल - पार्टनर से बहस हो सकती है. किसी अन्य के प्रति झुकाव होने से रिश्तों में दूरी बढ़ेगी. 

शुभ अंक - 5 
शुभ रंग - पीला 

मिथुन - Gemini 
Latest and Breaking News on NDTV

पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होने की संभावना है. आज फिजूलखर्ची होगा. भाइयों का सहयोग मिलेगा. निवेश शुभ रहेगा.शत्रु तथा ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधानी जरूरी है. 

लव राशिफल - रोमांस में सफलता मिलेगी. प्रेमी से कोई तोहफा मिल सकता है. 

शुभ अंक - 3 
शुभ रंग - गुलाबी 

कर्क - Cancer
Latest and Breaking News on NDTV

भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. शेयर मार्केट व म्यूचुअल फंड में बड़े निवेश से बचें . नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. 

लव राशिफल - आज किसी तरह की बहस में न पड़ें. अपने पार्टनर की सुनें और शांत रहें. पार्टनर को उसकी पसंद का गिफ्ट दीजिए. 

शुभ अंक - 1 
शुभ रंग - हल्का हरा 

सिंह - Leo
Latest and Breaking News on NDTV

आज आप खर्च ज्यादा करेंगे. अपेक्षित काम में विलंब होगा. बेकार की बातों पर ध्यान नहीं दीजिए. इससे आपकी मानसिक शांति मिलती है. आय में वृद्धि होगी.

लव राशिफल - प्रेम में आज आपको पार्टनर के सहयोग से खुशी मिलेगी.  प्यार और गहरा होगा एक दूसरे के साथ समय बिताएंगे. 

शुभ अंक - 9 
शुभ रंग - पीला 

कन्या - Virgo
Latest and Breaking News on NDTV

फंसा धन वापस मिलने से खुश होंगे. व्यापर में सफलता प्राप्त होगी. जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं. नए कार्य प्रारंभ करने संबंधी योजना बनेगी.

लव राशिफल - अपने ही क्रोध के कारण अपने रिश्ते में आप अकेला महसूस करेंगे. विवाह से जुड़े फैसले में रुकावट आएगी. 

शुभ अंक - 8 
शुभ रंग - नीला 

तुला - Libra
Latest and Breaking News on NDTV

सामाजिक कार्य करने में मन लगेगा. नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. व्यापार में कोई बड़ी सफलता मिलेगी. 

लव राशिफल -  पार्टनर पर संदेह के कारण आपके अंदर रिश्ते के प्रति नकारात्मकता आएगी. नए लोगों की तरफ आकर्षित भी आज होते हुए दिखेंगे. 

शुभ अंक - 6 
शुभ रंग - बेबी पिंक 

वृश्चिक - Scorpio
Latest and Breaking News on NDTV

चोट व रोग से कष्ट हो सकता है. नौकरी में सहयोगी के द्वारा तनाव मिलेगा. पैसे आज कहीं अटक सकते हैं. कार्य का तनाव आज रिश्तों पर भी असर करेगा. 

लव राशिफल - अपने प्रेमी की गलतियों से आज परेशान दिखेंगे. पार्टनर के साथ छोटी बहस भी हो सकती है. 

शुभ अंक - 2 
शुभ रंग - लाल 

धनु - Sagittarius 
Latest and Breaking News on NDTV

पुराना रोग उभर सकता है. वाणी में पर नियंत्रण करना होगा. स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. नए प्रॉपर्टी से जुड़े सौदे कर सकते हैं. 

लव राशिफल - आज का दिन अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का है. आज अपने पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. 

शुभ अंक - 3 
शुभ रंग - पीला 

मकर - Capricorn
Latest and Breaking News on NDTV

धार्मिक कार्य या आयोजन में समय बीतेगा. नौकरी में परिवर्तन के लिए आज राह आसान होगी. व्यापार में नए कॉन्ट्रैक्ट आदि मिल सकते है. 

लव राशिफल - आप अपने नए रिश्ते को लेकर खुश और उत्साहित हैं. आपके स्वभाव से आज लोग आकर्षित होकर आपके करीब आएंगे. 

शुभ अंक - 8 
शुभ रंग - डार्क ग्रीन 

कुंभ - Aquarius
Latest and Breaking News on NDTV

नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. शारीरिक कष्ट संभव है. भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. निणर्य सोच समझकर लें. 

लव राशिफल - लव रिलेशन में दरार आ सकती है. आज किसी के द्वारा पार्टनर के लिए आपको भ्रमित किया जायेगा. 

शुभ अंक - 4 
शुभ रंग - ग्रे 

मीन - Pisces
Latest and Breaking News on NDTV

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा. कार्यस्थल पर आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. किसी व्यक्ति से बहस हो सकती है. 

लव राशिफल - प्यार में आज सफलता मिलेगी. पुराने मित्र द्वारा प्यार पाने में मदद मिलेगी. 

शुभ अंक - 1 
शुभ रंग - गुलाबी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: