
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 1 नवंबर यानी बुधवार को होनी वाली हड़ताल टल गई है. रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा बनाए गए दबाव के आगे झुकते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को उनकी कुछ मांगों को स्वीकार कर लिया. इसमें ओपीडी अवधि के दौरान 45 मिनट का लंच ब्रेक देने और पंजीकरण अवधि को एक घंटा तक कम करना शामिल है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) और दिल्ली सरकार के अधिकारियों के बीच बैठक के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल पर न जाने का फैसला किया. दरअसल दिल्ली सरकार ने ओपीडी का समय दो घंटा बढ़ाने का आदेश दिया था, जिसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर इस फैसले का विरोध कर रहे थे.
अब सरकार ने जिन मांगों पर सहमति जताई है उसके मुताबिक रजिस्ट्रेशन का टाइम एक घंटा कम किया जाएगा. दोपहर 12:30 बजे के बाद किसी भी समय 45 मिनट का लंच ब्रेक होगा. दूसरा ब्रेक भी 10 से 15 मिनट लिया जा सकता है. दिसंबर के पहले हफ्ते में ओपीडी के समय को लेकर समीक्षा होगी और हो सकता है कि ओपीडी सुबह 9 बजे से शुरू हो.
ऑफिशियल टाइमिंग सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक होगी. तमाम मुद्दों को लेकर अगली समीक्षा बैठक नवंबर के आखिरी हफ्ते में होगी.
अब सरकार ने जिन मांगों पर सहमति जताई है उसके मुताबिक रजिस्ट्रेशन का टाइम एक घंटा कम किया जाएगा. दोपहर 12:30 बजे के बाद किसी भी समय 45 मिनट का लंच ब्रेक होगा. दूसरा ब्रेक भी 10 से 15 मिनट लिया जा सकता है. दिसंबर के पहले हफ्ते में ओपीडी के समय को लेकर समीक्षा होगी और हो सकता है कि ओपीडी सुबह 9 बजे से शुरू हो.
ऑफिशियल टाइमिंग सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक होगी. तमाम मुद्दों को लेकर अगली समीक्षा बैठक नवंबर के आखिरी हफ्ते में होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं