विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2017

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक की हत्या की साजिश रचने वाला गिरफ्तार

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक की हत्या की साजिश रचने वाला गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और हरियाणा की एक जेल के अधिकारी की हत्या की साजिश रचने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने उत्तरी द्वारका के ककरौला के रहनेवाले 30 वर्षीय सोमबीर को गिरफ्तार किया है. इस शातिर अपराधी के खिलाफ दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उपायुक्त जी. रामगोपाल नायक ने बताया कि सोमबीर उत्तम नगर में एक प्रोपर्टी डीलर की हत्या में वांछित है. अपराध शाखा की टीम ने उसे सोमवार को द्वारका के सेक्टर-16 से गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि सोमबीर हरियाणा के राजेश नाहरी गैंग और दिल्ली में सक्रिय मनजीत महाल गैंग से जुड़ा है. संपत्ति को लेकर हुए विवाद के बाद उसने पुनीत यादव के साथ मिलकर पिछले साल आठ नवंबर को उत्तम नगर में प्रोपर्टी डीलर बिजेंद्र कुमार की हत्या कर दी थी. नायक ने कहा, "वह उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बाल्यान की हत्या की साजिश रच रहा था. उसे शक था कि संपत्ति विवाद में बाल्यान उसके विरोधी गुट की मदद कर रहे हैं." पुलिस ने बताया कि सोमबीर व्यतिगत रंजिश के कारण पानीपत जेल के उपाधीक्षक की हत्या की साजिश भी रच रहा था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, Delhi, आम आदमी पार्टी, Aam Aadmi Party, विधायक, MLA