विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2016

आतंकित करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं पीएम मोदी : JNU मामले में केजरीवाल

आतंकित करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं पीएम मोदी : JNU मामले में केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जेएनयू विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह 'हर किसी को आतंकित करने के लिए' पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि देशद्रोही गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा दी जानी चाहिए।

बहरहाल, केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने भी दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि वह जेएनयू के छात्रों और प्रोफेसरों को मौजूदा विवाद में 'परेशान' करने के लिए 'तानाशाही' रवैये का इस्तेमाल कर रही है। पार्टी ने कहा कि पूरे मामले ने बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार के 'छात्र विरोधी' चेहरे को उजागर कर दिया है।

केजरीवाल ने कहा, 'मोदी जी पुलिस का इस्तेमाल कर हर किसी को आतंकित करना चाहते हैं।' एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 'किसी भी हालात में कोई देशद्रोही गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। जिसने भी ऐसा काम किया, उसकी पहचान कर उसे सजा देनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि कोई भी देशद्रोही ताकतों का समर्थन नहीं करता। लेकिन इसी बहाने निर्दोष छात्रों को निशाना बनाना मोदी सरकार को महंगा पड़ेगा।

'आप' ने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इस 'साजिश' में शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com