विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2017

दिलीप पांडेय बोले, अब आम आदमी बोलने पर बीजेपी चुनाव आयोग के पास जाएगी

दिलीप पांडेय बोले,  अब आम आदमी बोलने पर बीजेपी चुनाव आयोग के पास जाएगी
एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडेय ने बीजेपी पर जुबानी हमले किए.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडेय ने दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी पर हमला किया है. दिलीप पांडेय ने कहा, 'हम बातचीत में आम आदमी शब्द का प्रयोग करते हैं. वे (बीजेपी) कल को चुनाव आयोग जाएगी और इस शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग करेगी. पिछले 20 साल में बीजेपी ने दिल्ली के विभिन्न नगर निगमों में जो भ्रष्टाचार किया है उसके लिए उन्हें कोई मुंह छुपाने के लिए जगह नही मिल रही. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी घबराई हुई है, इसलिए उसने 153 पार्षदों का टिकट काट दिया है. आप नेता दिलीप पाण्डेय ने कहा, '153 पार्षदों के टिकट काटने का मतलब आप घबराये हुए हैं, इसका मतलब है आप भी मानते हैं कि ये महाभ्रष्ट हैं, इसलिये आप मजबूर हैं इनका टिकट काटने को.' 

मालूम हो कि दो दिन पहले ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ऐलान किया था कि इस बार बीजेपी किसी मौजूदा पार्षद को टिकट नहीं देगी. दिलीप पांडेय से पूछा गया कि क्या वे बीजेपी पार्षद आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं? तो दिलीप पांडेय ने जवाब दिया कि, 'बीजेपी और कांग्रेस के बहुत से अच्छे लोग हमारे संपर्क में हैं जो टिकट के लिए नहीं बल्कि अपने नेतृत्व से नाराज हैं.'

दिल्ली में बीजेपी ने दो दिन पहले जैसे ही ऐलान किया कि वह इस बार नगर निगम चुनावों में सभी मौजूदा पार्षदों को टिकट नहीं देने रही तबसे बीजेपी के ये सभी पार्षद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संपर्क में हैं और टिकट के जुगाड़ में लगे हुए हैं. 

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक 'बीते दो दिन में कुछ पार्षदों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के साथ हुई है, लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हो पाया है' जबकि आप सूत्रों के मुताबिक 'बीजेपी पार्षद पार्टी नेताओं के संपर्क में हैं लेकिन ये बहुत शुरुआती दौर की बातचीत है.' 

दिल्ली में तीनों नगर निगम की 272 सीटें हैं जिनमें से 153 बीजेपी के पास हैं यानी इस बार इन 153 लोगों का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. आम आदमी पार्टी अब 272 सीटों में 248 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि कांग्रेस ने अपने एक भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में बीजेपी के पार्षदों को कांग्रेस से टिकट मिलने की संभावना ज्यादा दिखती है.

22 अप्रैल को EVM से ही होंगे MCD चुनाव

दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 22 अप्रैल को मतदान होगा और 25 अप्रैल को मतगणना होगी. उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से एमसीडी चुनाव कराएं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पोलिटिकल पार्टियों की मांग है कि नगर निगम चुनाव EVM की जगह बैलट पेपर से कराए जाएं इसलिये आज शाम तक इसके लिए जो भी औपचारिकताएं हैं वो पूरी की जाएं और निगम चुनाव बैलट पेपर से कराये जाएं.' हालांकि चुनाव में मतदान ईवीएम से ही होगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, Aam Aadmi Party, MCD Election 2017, एमसीडी चुनाव 2017, दिलीप पांडेय, Dilip Pandey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com