दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी ले जाए जा रहे अवैध हथियार बरामद किए हैं.
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों के बड़े जखीरे के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 20 पिस्तौल बरामद की गई हैं. इन हथियारों की सप्लाई उत्तर प्रदेश में होनी थी और इन दिनों यूपी में चुनाव चल रहे हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि हथियारों की एक बड़ी खेप दिल्ली आने वाली है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के आजादपुर इलाके में हथियारों के साथ आरोपी मनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में मनी सिंह ने बताया कि वह यह हथियार मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से लाया है. उसके भाई रिचपाल ने उसे इन हथियारों की सप्लाई करने के लिए कहा था. पुलिस के मुताबिक रिचपाल दिल्ली पुलिस के कई केस में वांटेड है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश है.
अब पुलिस पता करने में जुटी है कि उत्तर प्रदेश का वह कौन शख्स है जिसे इस चुनावी मौसम में इतने हथियारों की जरूरत थी.
पूछताछ में मनी सिंह ने बताया कि वह यह हथियार मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से लाया है. उसके भाई रिचपाल ने उसे इन हथियारों की सप्लाई करने के लिए कहा था. पुलिस के मुताबिक रिचपाल दिल्ली पुलिस के कई केस में वांटेड है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश है.
अब पुलिस पता करने में जुटी है कि उत्तर प्रदेश का वह कौन शख्स है जिसे इस चुनावी मौसम में इतने हथियारों की जरूरत थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, अवैध हथियार बरामद, आरोपी गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Delhi, Delhi Police Special Cell, Weapons Seized, UP Assembly Election 2017, One Arrested, UP