विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

चुनावी दौर में उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही अवैध हथियारों की खेप दिल्ली में बरामद

चुनावी दौर में उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही अवैध हथियारों की खेप दिल्ली में बरामद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी ले जाए जा रहे अवैध हथियार बरामद किए हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों के बड़े जखीरे के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 20 पिस्तौल बरामद की गई हैं. इन हथियारों की सप्लाई उत्तर प्रदेश में होनी थी और इन दिनों यूपी में चुनाव चल रहे हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि हथियारों की एक बड़ी खेप दिल्ली आने वाली है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के आजादपुर इलाके में हथियारों के साथ आरोपी मनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में मनी सिंह  ने बताया कि वह यह हथियार मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से लाया है. उसके भाई रिचपाल ने उसे इन हथियारों की सप्लाई करने के लिए कहा था. पुलिस के मुताबिक रिचपाल दिल्ली पुलिस के कई केस में वांटेड है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश है.
 
delhi weapons recovered

अब पुलिस पता करने में जुटी है कि उत्तर प्रदेश का वह कौन शख्स है जिसे इस चुनावी मौसम में इतने हथियारों की जरूरत थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, अवैध हथियार बरामद, आरोपी गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Delhi, Delhi Police Special Cell, Weapons Seized, UP Assembly Election 2017, One Arrested, UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com