दिल्ली के नगर विकास मंत्री सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के नगर विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को राजधानी में रह रहे बेघर लोगों के लिए राजधानी के विभिन्न हिस्सों में तीन नए रैन बसेरों का उद्घाटन किया. दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर और यमुना पुश्ता इलाके और उत्तरी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-22 में इन रैन बसेरों का निर्माण किया है. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि गाजीपुर स्थित रैन बसेरे में 160 व्यक्ति रुक सकते हैं, जबकि रोहिणी के रैन बसेरे में 200 और यमुना पुश्ते के रैन बसेरे में 100 व्यक्तियों के रुकने का इंतजाम है.
दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली के गीता कालोनी इलाके और पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में दो और रैन बसेरों के निर्माण की घोषणा की है. रैन बसेरों का उद्घाटन करते हुए सत्येंदर जैन ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में मुफ्त सफर की सेवा दिए जाने की घोषणा भी की. जैन ने कहा, "महिलाओं के लिए डीटीसी से मासिक पास की कीमत जल्द ही 1,000 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी जाएगी."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली के गीता कालोनी इलाके और पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में दो और रैन बसेरों के निर्माण की घोषणा की है. रैन बसेरों का उद्घाटन करते हुए सत्येंदर जैन ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में मुफ्त सफर की सेवा दिए जाने की घोषणा भी की. जैन ने कहा, "महिलाओं के लिए डीटीसी से मासिक पास की कीमत जल्द ही 1,000 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी जाएगी."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली सरकार, Government, रैन बसेरा, Night Shelters, उद्घाटन, Inaugural, सत्येंद्र जैन, Satyendra Jain