विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2018

दिल्लीः डॉक्टर को चाकू मारकर किया घायल, फिर सामान लूटकर हुए फरार

राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में सोमवार की रात बदमाशो ने बुजुर्ग चिकित्सक को चाकू से घायल कर लूटपाट की.

दिल्लीः डॉक्टर को चाकू मारकर किया घायल, फिर सामान लूटकर हुए फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में सोमवार की रात लूट के इरादे से घर मे दाखिल हुए बदमाशो ने  एक बुजुर्ग चिकित्सक को न सिर्फ बंधक बनाया बल्कि चाकू मारकर घायल भी कर दिया.दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की परमानंद कॉलोनी में सोमवार की रात करीब 11.30 बजे के आसपास पेशे से 65 साल के डॉक्टर पीके बत्रा अपने घर मे अकेले मौजूद थे, तभी अचानक 4 बदमाशो ने घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने डॉक्टर पीके बत्रा के मुंह और हाथ-पैर बांध दिए,जिसके बाद घर मे जमकर लूटपाट की,डॉक्टर पीके बत्रा के बेटे मोहित के मुताबिक , सोमवार रात उसकी पत्नी और बेटा घर के पास ही रामलीला देखने गए थे, डॉक्टर बत्रा  भी  करीब 10 बजे के आसपास अपनी क्लिनिक बंद कर रामलीला देखने गए थे लेकिन वो जल्दी लौट आए,रात 11.30 बजे जब मोहित अपने परिवार के साथ घर लौटा तो उसके सामने उसके पिता पी के बत्रा घायल अवस्था में बेड पर पड़े हुए थे जिनके हाथ-पैर और मुंह बंधा हुआ था. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था.

यह भी पढ़ें-नाबालिग लड़के ने सेक्स से किया इंकार, शादीशुदा पड़ोसन ने गर्म चिमटे से दाग दिया प्राइवेट पार्ट

डॉक्टर पीके बत्रा को घायल हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई,हॉस्पिटल जाते वक्त डॉक्टर बत्रा ने अपने बेटे को बताया कि चार बदमाशो ने इस वारदात को अंजाम दिया. लेकिन जब मोहित, उसकी पत्नी और बच्चा लौटे तो बदमाशों ने उनकी आवाज़ सुन ली जिसके बाद वो छत के रास्ते से फरार हो गए.जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम की मदद से घर से तमाम सुराग एकत्र किए. इलाके में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. डॉक्टर बत्रा की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है,बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो-कुत्ते से टकराया टेम्‍पो, नाराज मालिक ने चाकू मारकर चालक की कर दी हत्‍या 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com