विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2017

नई बसें खरीदने में हुई देरी को लेकर केजरीवाल ने अधिकारियों की खिंचाई की

खराब सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को लेकर विभिन्न तबकों द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए बसों की खरीदारी में देरी के लिए मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों की खिंचाई की है.

नई बसें खरीदने में हुई देरी को लेकर केजरीवाल ने अधिकारियों की खिंचाई की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: खराब सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को लेकर विभिन्न तबकों द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए बसों की खरीदारी में देरी के लिए मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों की खिंचाई की है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एमएम. कुट्टी और परिवहन सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में अगले आदेश तक ट्रकों के प्रवेश पर लागू प्रतिबंध जारी रहेगा

एक अधिकारी ने बताया, 'कई साल पहले अदालत द्वारा शहर प्रशासन को कम से कम 11,000 बसों की व्यवस्था करने को कहे जाने के बाद भी बसों की खरीदारी में हुई देरी पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की खिंचाई की.'

VIDEO : प्रदूषण पर सिर्फ जुबानी जंग!
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर योजना के तहत दिल्ली में 5,594 बसें चलती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: