विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

दक्षिणी दिल्ली में एक और केसिनो का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली में एक और केसिनो का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार
साउथ दिल्ली में केसिनो.
  • फार्म हाउस का मालिक विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी था
  • केसिनो में शराब की भी व्यवस्था थी
  • पहले साउथ दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में केसिनो का पर्दाफाश हुआ था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक और हाई प्रोफाइल केसिनो का भंडाफोड़ कर चार विदेशी मूल की लड़कियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि यह केसिनो साउथ दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में एक आलीशान फार्म हाउस में चल रहा था. यही नहीं फार्म हाउस का मालिक महरौली से विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी भी रह चुका है. उसने यह फार्म हाउस किराये पर दे रखा था.

पुलिस तफ्तीश कर रही है कि क्या फार्म हाउस के मालिक को इस बात की जानकारी थी कि यहां केसिनो चलाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है. अभी कुछ दिन पहले ही साउथ दिल्ली सैनिक फार्म इलाके में केसिनो का भंडाफोड़ हुआ था और 36 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी.

इस नए मामले में केसिनो के साथ ही शराब की पूरी व्यवस्था थी. पुलिस ने यहां से शराब की 85 बोतलें बरामद की हैं. इसके अलावा काफी संख्या में टोकन भी बरामद किए हैं जिनसे करोड़ो रुपये दांव पर लगे हुए थे.

फार्म हाउस के बाहर वेद प्रकाश मान की नेम प्लेट लगी है जो कि मेहरौली विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रह चुके हैं. पुलिस जांच कर रही है कि मान को इस बात की जानकारी थी कि जो फार्म हाउस उन्होंने किराये पर दिया है वहां केसिनो चलाया जा रहा था?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, केसिनो, 8 गिरफ्तार, वसंत कुंज, South Delhi, Vasant Kunj, Casino, 8 Arrested, South Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com