CNBC के Jim Cramer ने क्रिप्टो मार्केट की अस्थिरता पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट अभी रुकने वाली नहीं है, यह और नीचे गिर सकती है. इसके साथ ही जिम ने क्रिप्टो के लिए कहा कि एसेट की इस क्लास के पास कोई रियल वैल्यू नहीं है.
Jim Cramer लम्बे समय से स्टॉक रिपोर्टिंग के क्षेत्र में रहे हैं. उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के लिए कहा है कि अभी इसमें नीचे जाने और गुंजाइश बची हुई है. उन्होंने कहा कि कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है. सीएनबीसी को दिए अपने बयान में जिम ने कहा, "क्रिप्टोकरेंसी सच में फटने वाली है. यह 3 ट्रिलियन डॉलर से 1 ट्रिलियन डॉलर पर आ गई है. यह 1 ट्रिलियन डॉलर पर क्यों रुकेगी?"
क्रिप्टोकरेंसी के लिए पिछले हफ्ते भी जिम की ओर से एक बयान आया था. सीएनबीसी के शो Mad Money को होस्ट जिम ने क्रिप्टो के बारे में पिछले हफ्ते अपने विचार व्यक्त किए थे कि इनफ्लेशन के खिलाफ ढाल के रूप में क्रिप्टोकरेंसी फेल हो चुकी है. इसे कमजोर समय के लिए एसेट के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल एसेट इक्विटी से भी खराब परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने यूएस फेडरेल रिजर्व की सराहना की कि क्रिप्टो जैसे बड़े जोखिम वाले एसेट्स को परे रख रिजर्व ने इनफ्लेशन को काबू में करने का फैसला लिया. क्रेमर ने कहा कि क्रिप्टो का बलिदान देकर यूएस फेडरल रिजर्व ने महंगाई के खिलाफ अपनी जीत दर्ज की है.
वर्तमान में क्रेमर के ये शब्द क्रिप्टो मार्केट के लिए सही साबित होते दिख रहे हैं. CoinGecko का डेटा बताता है कि बिटकॉइन अपने अब तक के उच्चतम स्तर से 71.67% नीचे ट्रेड कर रहा है. जबकि Ethereum इससे भी खराब परफॉर्म कर रहा है. यह अपने अब तक के उच्चतम स्तर से 80% नीचे आ चुका है.
पिछले महीने क्रेमर ने अनुमान बताया था कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 12000 डॉलर से भी नीचे जा सकती है. उन्होंने कहा था कि क्रिप्टो को सुरक्षित निवेश के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. इसके पहले जनवरी में उन्होंने अपने फॉलोअर्स को डॉजकॉइन के लिए भी सचेत करते हुए कहा था कि डॉजकॉइन एक गैर रजिस्टर्ड सिक्योरिटी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं