बाराबंकी जिले के रामसनेहीघट क्षेत्र में पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की स्मैक बरामद की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के कोटवा से रविवार को जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी और उसके पुत्र शिवम पाठक उर्फ गोलू को पकड़ा गया और उनके कब्जे से 1.355 किलोग्राम स्मैक बरामद की गई. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
'कहां हैं अतीक अहमद के नाबालिग बेटे' आज कोर्ट में बताएगी पुलिस!
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पुलवामा शहीदों की पत्नियों के प्रदर्शन पर राजस्थान में 'रण', BJP के प्रदर्शन पर पुलिस का लाठीचार्ज
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं