CCTV में कैद : दिल्ली में लालकिले के पास बाइक सवार युवकों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तीन को लगी गोली

पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है

CCTV में कैद : दिल्ली में लालकिले के पास बाइक सवार युवकों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तीन को लगी गोली

घटना CCTV कैमरे में कैद

नई दिल्ली :

लाल किला के पास रोडरेज में स्कूटी सवार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में तीन राहगीरों को गोली लग गई. सभी घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  वहीं पुलिस फरार हमलावरों की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार, अंगूरी बाग निवासी सादिक स्कूटी से हनुमान मंदिर के पास से गुजर रहा था, तभी बगल से जा रही स्कूटी से टक्कर हो गई. इसकी वजह से दोनों पक्षों में विवाद हो गया, तभी दूसरे पक्ष के स्कूटी सवार ने अपने साथियों को बुला लिया और फायरिंग करनी शुरू कर दी. 

दिल्ली: मुठभेड़ के बाद सोनू दरियापुर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, दोनों ओर से चली गोलियां 

इस फायरिंग में सादिक तो बच गया, लेकिन तीन राहगीरों को गोली लग गई. इसमें दो राहगीरों को पैर और एक को पीठ में गोली लगी. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है. 

छात्रों को उकसाने के आरोप में हिंदुस्तानी भाऊ गिरफ्तार, ऑनलाइन परीक्षा को लेकर था आंदोलन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com